scriptबीसलपुर से बड़ी खबर: बांध के 12 गेट खोले, एक लाख 92 हजार 280 क्यूसेक तक बढ़ाई पानी की निकासी | 12 shell water drainage of Bisalpur dam increased | Patrika News

बीसलपुर से बड़ी खबर: बांध के 12 गेट खोले, एक लाख 92 हजार 280 क्यूसेक तक बढ़ाई पानी की निकासी

locationटोंकPublished: Sep 15, 2019 02:10:02 pm

Submitted by:

pawan sharma

12 gates of Bisalpur dam opened: बांध में पानी की आवक तेज होने के कारण रविवार को साढ़े दस बजे बांध के 12 गेट खोल बनास में एक लाख 92 हजार 280 क्यूसेक प्रति सेकेण्ड़ पानी की निकासी की जा रही है।

bisalpur dam
राजमहल. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩे वाले भीलवाड़ा व चित्तौड़ जिलों सहित बांध के जल भराव क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से मानसून की मेहरबानी के चलते हो रही झमाझम बारिश के कारण बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांध में पानी की आवक तेज होने के कारण रविवार को साढ़े दस बजे बांध के 12 गेट खोल बनास में एक लाख 92 हजार 280 क्यूसेक प्रति सेकेण्ड़ पानी की निकासी की जा रही है।
read more:Engineers Day: त्रिवेणी संगम पर बना 133 इंजीनियर की मेहनत है बीसलपुर बांध

वही सहायक नदी त्रिवेणी 5.90 मीटर पर चल रही है। बांध में लगातार पानी की भारी आवक बनी हुई है। इससे पूर्व शनिवार सुबह 10.30 बजे बांध के 8 गेट खोल कर बनास नदी में एक लाख 44 हजार 240 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड बनास नदी में छोड़ा गया है, जिसे शाम 4 बजे तक वापस कम कर दिया गया है।
read more:Weather Update: मौसम विभाग की राजस्थान के इन 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

सीजन में पहली बार एक साथ 8 गेट खोलने व बांध से बनास नदी में लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोडऩे के कारण बनास नदी पूरे वेग से बहने लगी। बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीएस सागर ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 .30 बजे 6 गेट दो दो मीटर तक खोल कर पानी की निकासी 72 हजार 120 क्यूसेक कर दी गई, वही शुक्रवार रात 8 .30 बजे चार गेट दो-दो मीटर वह दो गेट एक- एक मीटर तक खोलकर पानी की निकासी 6 0 हजार 100 क्यूसेक कर दी गई।
read more:जनेऊ धारण करने से इतनी बीमारियों से मिलता है छुटकारा, जानकर आप दंग रह जाएंगे

शनिवार सुबह 8 .30 बजे बांध के चार गेट तीन-तीन मीटर व दो गेट एक-एक मीटर तब खोलकर बनास नदी में प्रति सेकंड 8 4 हजार 140 क्यूसेक पानी की निकासी कर दी गई। वहीं पानी की आवक बढऩे पर सुबह 9 बजे बढ़ाकर 6 गेट तीन-तीन मीटर तक खोलकर पानी की निकासी एक लाख 8 हजार 18 0 क्यूसेक कर दिया गया।
वहीं लगातार त्रिवेणी के गेज में हुई बढ़ोतरी को लेकर शनिवार सुबह 10.30 बजे बांध के 8 गेट तीन-तीन मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सेकंड एक लाख 44 हजार 240 क्यूसेक कर दिया गया, जो सीजन की सबसे अधिक निकासी रही।
इसी प्रकार शाम 4 बजे वापस पानी की निकासी घटाकर आठ गेट ढाई- ढाई मीटर तक रखते हुए पानी की निकासी एक लाख 20 हजार 200 क्यूसेक कर दिया गया। इसी प्रकार त्रिवेणी का गेज लगातार बढकऱ शनिवार शाम 5 बजे तक 6 .30 मीटर दर्ज किया गया है। बांध क्षेत्र में बीते चौबीस घंटों के दौरान कुल 28 एमएम बारिश दर्ज की गई है वहीं सीजन की अब तक कुल 8 43 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो