scriptvideo: patrika social pride: शिविर में 120 से अधिक महिला व पुरुषों ने कराई नि:शुल्क ब्लड ग्रुप की जांच | 126 in the free camp investigated by Karenhey Blood Group | Patrika News
टोंक

video: patrika social pride: शिविर में 120 से अधिक महिला व पुरुषों ने कराई नि:शुल्क ब्लड ग्रुप की जांच

राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत एक दिवसीय नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर लगा।
 

टोंकJun 16, 2019 / 10:25 am

pawan sharma

126-in-the-free-camp-investigated-by-karenhey-blood-group

video: patrika social pride: शिविर में 120 से अधिक महिला व पुरुषों ने कराई नि:शुल्क ब्लड ग्रुप की जांच

देवली. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत शनिवार को शहर के महेश नर्सिंग होम में एक दिवसीय नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर लगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चले शिविर में 120 से अधिक महिला व पुरुषों ने अपने ब्लड ग्रुप जांच कराई।

शिविर की शुरुआत अस्पताल संचालक डॉ. महेश जिन्दल व स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. कल्पना जिन्दल ने दीप जलाकर की। चिकित्सक डॉ. कल्पना जिन्दल ने कहा कि आज के युग में आए दिन हादसे, दुर्घटनाएं व लोगों की अचानक तबीयत खराब होने की घटनाएं होती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने ब्लड ग्रुप का पता होना चाहिए।
खासकर गर्भावस्था में महिलाओं अपने रक्त ग्रुप के बारें सचेत रहना चाहिए, संचालक डॉ. महेश जिन्दल ने बताया कि ए, बी, एबी व ओ, ब्लड गु्रप होते है। इनमें ओ ग्रुप वाले व्यक्ति यूनिवर्सल डोनर होते है, जो अपना रक्त किसी भी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को दे सकते है।
जबकि एबी ग्रुप(यूनिवर्सल रेसपिएंट्स)वाले व्यक्ति को किसी भी ग्रुप का ब्लड दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति एक हजार में महज एक होते है, जिनका रक्त बड़ी मुश्किल से मिलता है।
इस दौरान नर्सिंगकर्मी माया, ज्ञानचंद जैन, रतनलाल, अशोक कुमार, दिनेश जैन आदि ने रक्त लेकर जांच की तथा पर्ची में ग्रुप लिखकर शिविर में आए लोगों को दिया। शिविर में महावीर कुमार नामा, शिवराज चौधरी, ओमप्रकाश, मुकेश आदि ने सहयोग किया

120 का जांचा स्वास्थ्य
टोडारायसिंह. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अन्तर्गत क्षेत्र के बावड़ी व पन्द्राहेडा स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट अक्षांश कन्सल्टेसी सर्विसेस संस्था की ओर से शिविर आयोजित कर आमजन की मौसमी बीमारियों की जांच कर उपचार किया।
चिकित्सक डॉ. जगदीश मीणा ने उपस्थित लोगों को मौसमी बीमारियों में लू, दस्त, उल्टी समेत अन्य के बारे में जानकारी दी साथ ही रोकथाम के उपाय बताए।

शिविर में करीब 120 मरीजों की बीपी, ब्लॅड, शुगर, हिमोग्लोबिन, एचआईवी समेत अन्य जांचें की गई। मोबाइल मेडिकल यूनिट में चिकित्सक डॉ. जगदीश मीणा, जीएनएम विजय गौतम, मधु चांगल, लेब टेक्निीशयन हरिनारायण शर्मा, एएनएम सुनीता पारीक समेत अन्य कार्मिक मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो