बनेठा. क्षेत्र में बुधवार रात वाहनों मे डीजे मोडिफाइड कर तेज आवाज में बिना अनुमति के बजाए जाने पर वाहनों सहित डीजे जप्त किए हैं। बनेठा कार्यवाहक थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ककोड़ में चौकी प्रभारी सुखलाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए चौकी के सामने राजेश पुत्र रामदयाल भील निवासी डारडा ङ्क्षहद के टेम्पों में डीजे मोडीफाइड कर बजाते हुए वाहन को जब्त किया। इसी प्रकार अजय ङ्क्षसह पुत्र विमल कुमार सांसी निवासी टोंक को पिकअप में बिना अनुमति डीजे लगा तेज गति से वाहन चलाते हुए ककोड़ पुलिस चौकी के सामने जब्त किया है।
हैड कांस्टेबल नंदकिशोर ने रुपवास पंचायत के ऊंटीटाना में सोनू योगी व रूपवास में एक-एक डीजे जब्त किया है। वहीं पुलिस ने बनेठा मे कार्यवाही करते हुए दो अन्य वाहनों मे डीजे मॉडिफाइड कर तेज आवाज में बजाते हुए बिना अनुमति के पाए जाने पर दो डीजे को वाहनों सहित जब्त किया है। पुलिस ने सभी जप्त वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
डीजे गाडी के साथ एक गिरफ्तार निवाई. बरोनी थानान्तर्गत के गांव जौंला में डीजे वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। बरोनी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि गांव जौंला में तेज आवाज में डीजे बजाने पर पिकअप वाहन में लगे डीजे को जब्त किया गया है। वहीं पुलिस ने पिकअप के चालक अशोक रैगर पुत्र नरेंद्र रैगर उम्र 22 वर्ष निवासी जौंला को गिरफ्तार किया है। (ए.सं.)