टोंक

18 बच्चों सहित 110 पुरुष व 80 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव

कोरोना की चल रही तीसरी लहर में संक्रमितों का आकड़ा भी अब तेजी से बढ़ रहा है। टोंक जिले में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 208 कोरोना की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। जिनमें 18 बच्चों सहित 110 पुरुष व 80 महिलाएं शामिल है।
 

टोंकJan 22, 2022 / 08:30 am

pawan sharma

18 बच्चों सहित 110 पुरुष व 80 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव

टोंक. जिले में शुक्रवार को 208 नए पॉजिटिव केस आए है। वहीं 70 पॉजिटिव रिकवर हुए हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार टोंक शहर में 58, टोंक ग्रामीण में 15, देवली में 15, निवाई में 55, मालपुरा में 62, उनियारा में 3 पॉजिटिव आए हैं।
इसमें 14 वर्ष तक के 10 बालक तथा 8 बालिका है। वहीं 110 पुरुष व 80 महिलाएं हैं। शुक्रवार को 70 पॉजिटिव रिकवर भी हुए हैं। चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को 1077 नमूने लिए हैं। पॉजिटिव में 4 मरीज अस्पताल में भर्ती है। वहीं 879 होम आइसोलेशन में है। इधर, जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में एक पॉजिटिव की मौत हुई है। हालांकि सीएमएचओ अशोक यादव ने ऐसी सूचना से इनकार किया है, लेकिन जयपुर से जारी सूची में टोंक जिले में एक पॉजिटिव की मौत की पुष्टि हुई है।
17 पॉजिटिव आए
देवली. कोरोना जांच में रिपार्ट में देवली शहर से 10,ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 5 तथा पेराफेरी क्षेत्र कूंचलवाड़ा रोड से 2 मिलाकर कुल 17 पॉजिटिव आए है। चिकित्सा विभाग की मिली जांच रिपोर्ट में शहर के सीआईएसएफ आरटीसी एवं रिजर्व बटालियन से 1-1,विवेकानंद कॉलोनी से 2,रीको,घोषी मोहल्ला,एजेंसी एरिया,पटेलनगर,साकेत कॉलोनी एवं जयपुर रोड़ से 1-1 है। वहीं ब्लॉक अंतर्गत नासिरदा व थांवला से 2-2,कुशालपुरा में 1 है। इसी तरह पेराफेरी क्षेत्र कूंचलवाड़ा रोड से दो पॉजिटिव है। शुक्रवार को शहर से 31 सेंपल लेकर जांच में भेजे गए है।
वीकेंड कफ्र्यू केवल शहरी क्षेत्र में
मालपुरा. राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को वीकेंड कफ्र्यू घोषित किया गया था। शुक्रवार को जारी हुई नई गाइडलाइन में वीकेंड कफ्र्यू केवल शहरी क्षेत्र में ही रहेगा। इंसीडेंट कमांडर एवं उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी की गई नवीन गाइडलाइन में ग्रामीण क्षेत्रों में वीकेंड कफ्र्यू हटा दिया गया है, जिसके चलते रविवार को उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में वीकेंड कफ्र्यू नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार का वीकेंड कफ्र्यू यथावत रहेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.