scriptजीवनभर साथ निभाने का एक-दूसरे को दिया वचन, खारवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों का हुआ पाणिग्रहण संस्कार | 21 Yoga Pani Bolehana Samskaras at the Mass Marriage Conference | Patrika News

जीवनभर साथ निभाने का एक-दूसरे को दिया वचन, खारवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों का हुआ पाणिग्रहण संस्कार

locationटोंकPublished: Apr 25, 2018 09:02:55 am

Submitted by:

pawan sharma

सभी दूल्हा-दुल्हनों ने श्रीजी का आशीर्वाद लिया तथा निकासी व कलश यात्रा समारोह स्थल पहुंची।जहां तोरण की रस्म अदा की गई।
 

 सामूहिक विवाह सम्मेलन

मालपुरा. अखिल भारतीय खारोल खारवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से उपखण्ड के डिग्गी स्थित खारोल धर्मशाला में मंगलवार को समाज का पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ।

मालपुरा. अखिल भारतीय खारोल खारवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से उपखण्ड के डिग्गी स्थित खारोल धर्मशाला में मंगलवार को समाज का पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इसमें समाज के 21 जोड़े हमसफर बने। इससे पहले सुबह बैण्ड-बाजों के साथ कलश यात्रा व दूल्हों की निकासी निकाली गई।
इसमें प्रधान कुण्ड का सौभाग्य चिंरजीलाल संगवाल को, प्रधान घोड़ी का भागचन्द व लालाराम खारोल को तथा प्रधान कलश का सौभाग्य कन्हैयालाल दत्तवाल को मिला। निकासी कल्याणजी के मन्दिर पहुंची। जहां सभी दूल्हा-दुल्हनों ने श्रीजी का आशीर्वाद लिया तथा निकासी व कलश यात्रा समारोह स्थल पहुंची। जहां तोरण की रस्म अदा की गई। तोरण के बाद पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन किया गया।

इसमें विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने सभी नव विवाहित जोड़ों के सुखी दाम्पत्य जीवन की मंगल कामना करते सम्मेलन में अपने निजी कोष से 21 हजार रुपए कन्यादान स्वरूप भेंट किए। सम्मेलन में लावा, पचेवर, मालपुरा, फतेहगढ़, सोली, माधोराजपुरा, टोंक, अजमेर , कोटा के लोगों ने भाग लिया।
समिति की ओर से सभी जोड़ों को बर्तन सेट, बेड, पंखा, सोने का मंगलसूत्र सहित घरेलू सामान दिया गया। सोमवार रात समारोह स्थल पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें मां शाकम्भरी म्यूजिक ग्रुप जोताया सरवाड़ के शम्भू खारोल एण्ड पार्टी की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस दौरान भामाशाह सम्मान समारोह में समिति अध्यक्ष रामरतन खारोल, कन्हैयालाल दत्तवाल, मुख्य सलाहकार गोपीचन्द संगवाल, नाथूलाल खारोल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजकरण खारोल, डॉ. सुनील खारवाल, राष्ट्रीय महामंत्री तेजसिंह खारवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण खारवाल, त्रिलोक चन्द खारोल, मिडिया प्रभारी हनुमान खारोल भीपूर, रामलाल खारोल लावा सहित कई समाज के लोगों का सम्मान किया गया।

सम्मेलन की तैयारियों पर की चर्चा

टोंक. जिला माली (सैनी) समाज जिला कार्य समिति की बैठक मंगलवार को मदरलैण्ड स्कूल में जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें समाज का जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन दीपावली के बाद देव उठनी ग्यारस पर किए जाने का निर्णय किया गया।
मीडिया प्रभारी कमलेश सैनी ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जल्द ही रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में महामंत्री लाभचंद अजमेरा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र, महामंत्री राहुल सैनी, रमेश बागड़ी, रमेश कोतवाल, राम अवतार, डॉ. विष्णु अजमेरा, कमलेश डाबला आदि मौजूद थे।
सम्मेलन 30 अप्रेल को
टोडारायसिंह. मोली माता मंदिर सेवा समिति की ओर से 30 अप्रेल को माली समाज के विवाह सम्मेलन में 85 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। मोली माता मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष गंगाराम अजमेरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। महामंत्री सीताराम अजमेरा ने बताया कि मंदिर परिसर में विवाह सम्मेलन होगा।
अब तक 85 जोड़ों का पंजीयन किया गया है। कार्यक्रम के तहत 29 अप्रेल सुबह मालियान मंदिर में प्रधान ध्वज, प्रधान कलश, प्रधान कुण्ड, हाथी व घोड़ी सवारी की बोलियां लगाई जाएगी। इसके बाद कलश यात्रा निकाली जाएगी। बाद में भजन संध्या होगी। दूसरे दिन सुबह 9 बजे जोड़ों के वरमाला, तोरण रस्म, आशीर्वाद समारोह के साथ विधिवत पाणिग्रहण संस्कार होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो