36 मामले दर्ज: मादक, विस्फोटक पदार्थ, हथियार व जाली मुद्रा जब्त
टोंकPublished: Oct 14, 2023 07:05:47 pm
अवैध शराब के 26 मामले पकड़े
विधान सभा चुनाव, पुलिस का विशेष अभियान
टोंक. जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जिलेभर में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज की ओर से जार निर्देषों की पालना में जिले के विभिन्न थानों में विशेष टीमे गठित कर अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 41000 रुपए की लागत की 180 लीटर अवैध हथकढ़ व देशी शराब जब्त कर 26 मामले दर्ज किए हैं। इसमें 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 1900 लीटर वाश नष्ट की है।


36 मामले दर्ज: मादक, विस्फोटक पदार्थ, हथियार व जाली मुद्रा जब्त
36 मामले दर्ज: मादक, विस्फोटक पदार्थ, हथियार व जाली मुद्रा जब्त
अवैध शराब के 26 मामले पकड़े
विधान सभा चुनाव, पुलिस का विशेष अभियान
टोंक. जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जिलेभर में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज की ओर से जार निर्देषों की पालना में जिले के विभिन्न थानों में विशेष टीमे गठित कर अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 41000 रुपए की लागत की 180 लीटर अवैध हथकढ़ व देशी शराब जब्त कर 26 मामले दर्ज किए हैं। इसमें 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 1900 लीटर वाश नष्ट की है।