scriptघर-घर वैक्सीनेशन में जुटी 46 टीम | 46 teams engaged in door-to-door vaccination | Patrika News

घर-घर वैक्सीनेशन में जुटी 46 टीम

locationटोंकPublished: Jan 18, 2022 07:16:00 pm

Submitted by:

Vijay

अब तक एक लाख 72 हजार के लगाई प्रथम डोज

घर-घर वैक्सीनेशन में जुटी 46 टीम

घर-घर वैक्सीनेशन में जुटी 46 टीम

निवाई. देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से सतर्क रहने तथा उससे बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर चिकित्सा विभाग की टीमें घर-घर टीकाकरण योजना के तहत प्रतिदिन हजारों लोगों के वैक्सीन लगाने के कार्य में जुटी है। मुख्य ब्लॉक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.शैलेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से आमजन को बचाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर उपखंड क्षेत्र में विशेष टीकाकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन करने की लक्ष्यापूर्ति के लिए उपखंड की सभी 41 ग्राम पंचायतों के लिए स्वास्थ्य विभाग की 41टीमें तथा शहर में 5 टीमें घर घर जाकर लोगों को चिन्हित कर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के कार्य में जुटी है। क्षेत्र में 15 दिन से लगातार जारी टीकाकरण अभियान में अब तक 18000 बच्चों में से 11000 बच्चों के वाले वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पूरे ब्लॉक में कुल 187000 लोगों के वैक्सीन लगनी है़, जिनमें से अब तक 1,72000 लोगों के प्रथम डोज तथा 1,52000 लोगों के दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। कुल 3,35000 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। डॉ.चौधरी ने बताया क्षेत्र में टीकाकरण कर रही सभी 41 टीमों के निरीक्षण के लिए विभाग द्धारा 12 चिकित्सा अधिकारी प्रभारी तैनात किए गए है, जो प्रतिदिन अपने-अपने पीएचसी क्षेत्र में घर-घर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट लेकर बीसीएमओ कार्यालय को भेज रहे है। उन्होंने बताया कि घर घर टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एक हजार लोगों के ओमिक्रॉन से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। डॉ. चौधरी ने बताया कि शहर में अलग-अलग वार्डों में मंगलवार को चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्धारा लोगों के घरों व दुकानों पर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की प्रथम और दूसरी डोज लगाई गई है। मेडिकल टीम में कॉविड हेल्थ असिस्टेंट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहित अन्य कर्मचारी जुटे हुए है।(ए.सं.)
घर-घर जाकर लगा रहे वैक्सीन

मालपुरा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर उपखंड के गांवों में घर घर जाकर विशेष टीमों द्वारा सर्वे कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है ।खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी ने बताया कि मंगलवार को राजपुरा ग्राम पंचायत एवं बृजलाल नगर ग्राम पंचायत में 13-13 टीम बनाकर घर घर वैक्सीनेशन डोज नहीं लगाने वालों का सर्वे किया जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं इसी तर्ज पर सोमवार को टोरडी ग्राम पंचायत मैं अभियान चलाया जा कर वैक्सीनेशन किया गया। जहां ग्राम पंचायत सरपंच हेमेंद्र सिंह ने सायंकाल सभी कोरोना वॉरियर्स का गढ़ परिसर में माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अभियान के दौरान डॉ नासिर नकवी,नमिता पारीक एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अन्य कर्मचारी दलों के साथ मौजूद रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो