टोंक

बारात में जा रहे 50 जने क्वारंटीन

क्वारंटीन का असर, बाजार में सन्नाटाटोंक. कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के चलते लगाए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत पुलिस की ओर से की जा रही सख्ती का असर अब जिलेभर में हो रहा है।

टोंकMay 05, 2021 / 08:57 pm

jalaluddin khan

बारात में जा रहे 50 जने क्वारंटीन

बारात में जा रहे 50 जने क्वारंटीन
क्वारंटीन का असर, बाजार में सन्नाटा
टोंक. कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के चलते लगाए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत पुलिस की ओर से की जा रही सख्ती का असर अब जिलेभर में हो रहा है।
पुलिस की ओर से बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों को क्वारंटीन करने पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बुधवार दोपहर तीन बजे तक पुलिस ने जिलेभर में बिना काम घूम रहे 71 लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा है।
जहां से उनके कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। दोपहर तीन बजे तक पीपलू ने एक, बरोनी ने 7, मालपुरा ने 6, डिग्गी ने 5, पचेवर ने 2, लाम्बाहरिसिंह ने 3, देवली ने 37, बनेठा ने 7 तथा टोंक शहर में 3 जनों को पकड़कर क्वारंटीन किया है।

उनियारा. उपखंड प्रशासन एवं पुलिस ने मंगलवार देर शाम कोरोना गाइड लाइन की पालना के तहत कार्यवाही करते हुए 73 लोगों को क्वारंटीन कर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। मंगलवार रात को थाना अधिकारी राधा किशन मीणा कोरोना गाइड लाइन की पालना एवं रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत मय जाप्ते के साथ गश्त कर रहे थे।
इसी बीच टोंक-सवाईमाधोपुर हाइवे पर गाडिय़ों की चेकिंग के दौरान रोकने पर एक बारात जो नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के खातोला गांव से सोप मिनी बस में जा रही थी, साथ ही कोरोना गाइड लाइन के तहत शादी की अनुमति भी नहीं ली गई थी।
इसी प्रकार सवाईमाधोपुर जिले के रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के फलौदी गांव से टोंक जिले के मेहंदवास मिनी बस में क्वारंटीन किया गया।

जबकि सोप जाने वाली बारात के आयोजन कर्ता द्वारा नियमानुसार उपखंड प्रशासन से अनुमति नहीं लिए जाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कस्बे में बिना कारण घूमते पाए जाने पर 23 लोगों को भी कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन के मामले में छात्रावास में क्वारंटीन किया गया। इस प्रकार मंगलवार रात को कुल 73 लोगों को क्वारंटीन किया गया।(नि.स.)

दूनी. पुलिस ने एक दर्जन व्यक्तियों को क्वारंटीन कर आधा दर्जन बाइक जप्तकर डेढ़ दर्जन चालान किए है। थानाप्रभारी नाहरसिंह मीणा ने बताया कि 15 जनों को राजकीय अम्बेड़कर छात्रावास देवली में क्वारंटीन करने के साथ ही 6 बाइक जब्त मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंस नहीं रखने के साथ एमवी एक्ट के तहत 18 के चालान किए।

मालपुरा. बेवजह के घूमते पाए जाने पर मालपुरा व डिग्गी थाना क्षेत्र में 11 लोगों को क्वारंटीन सेन्टर भेजा गया। थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि मालपुरा में 6 व डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने 5 लोगों को लावा व डिग्गी से हिरासत में लेकर प्रशासन द्वारा बनाए क्वारंटीन सेन्टर पर भेजा गया है।

Home / Tonk / बारात में जा रहे 50 जने क्वारंटीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.