script138 पार्षद पद के लिए 582 मैदान में | 582 in the field for 138 councilor posts | Patrika News
टोंक

138 पार्षद पद के लिए 582 मैदान में

582 in the field for 138 councilor posts

टोंकJan 20, 2021 / 03:34 pm

pawan sharma

582 in the field for 138 councilor posts

582 in the field for 138 councilor posts

टोंक. जिले की मालपुरा, निवाई, देवली, टोडारायसिंह एवं उनियारा नगर पालिका में चुनाव के लिए नामवापसी के आखिरी दिन मंगलवार को प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। पांचों नगर पालिकाओंं 138 पार्षद पदों के लिए कुल 582 प्रत्यायी चुनाव मैदान में है। वहीं मालपुरा व टोडारायसिंह में एक-एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।
25 वार्डो में 105 उम्मीदवार
देवली. नगर पालिका चुनाव में शहर के 25 वार्डों में 105 उम्मीदवार मैदान में है। मंगलवार को नाम वापसी तक कुल 35 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।अब शहर की सरकार चुनने के लिए 15470 मतदाता आगामी 28 जनवरी को वार्ड पार्षद के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
देवली नगर पालिका के 25 वार्डो में कुल 212 नामांकन भरे गए,जिसमें से 63 खारिज हो गए तथा 35 ने नाम वापस कर उठा लिया। अब सभी वार्डो में 105 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। वार्ड पार्षद चुनाव के लिए शहर के 15470 मतदाता मताधिकार करेंगे।शहर की सरकार चुनने के लिए 28 जनवरी को मतदान करवाया जाएगा।
71 ने लिया नाम वापस

मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर नगर पालिका चुनाव के नामांकन वापसी के अंतिम दिन वार्ड नम्बर 5 के निर्दलिय प्रत्याशी निर्विरोध घोषित किया गया। वहीं नामांकन वापसी के अंतिम दिन 71 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए जाने के बाद अब 34 वार्डों में 189 प्रत्याशी चुनाव मैदान रहे। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने फॉर्म भरे थे, जिसमें से एक प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर रईस कुरेशी को निर्विरोध घोषित किया गया। वहीं निर्विरोध घोषित होने पर रिटर्निंग अधिकारी मीणा द्वारा शपथ दिलाई गई। नाम वापसी के बाद 34 वार्डों में 189 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया

निवाई. नगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन वार्ड नंबर 22 की कांग्रेस प्रत्याशी अंजूलता शर्मा ने एनसीपी उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया,जो दिन चर्चा का विषय रहा। उपखंड अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को 13 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए।
रिटर्निंग ऑफिसर त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि नगरपालिका चुनाव के लिए 159 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिनमें से 18 नामांकन पत्र जांच में खारिज कर दिए गए थे, जिससे 141 उम्मीदवार रह गए थे। सोमवार को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया और मंगलवार को 13 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया, जिससे अब 35 वार्डों में 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं।
82 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में
उनियारा. चुनाव के तहत मंगलवार को 46 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए है। अब 82 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 वार्डों के लिए 28 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को नामाकंन भरने के अन्तिम दिन तक कुल 180 आवेदन पत्र भरे गए थे। जिनकी जांच के बाद 128 उम्मीदवारों के 132 आवेदन जांच में सही पाए गए। जबकि 48 निरस्त हो गए थे। मंगलवार को 46 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। ऐसे में चुनाव मैदान में अब 82 उम्मीदवार रह गए है।
चुनाव चिह्वों का आवंटन आज
टोंक. नगरपालिका चुनावों के लिए बुधवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्वों का आवंटन किया जाएगा। वहीं 28 जनवरी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा तथा 31 जनवरी को मतगणना होगी। अध्यक्ष पद के लिए 1 फरवरी को लोक सूचना जारी होने के बाद 2 फरवरी तक नामाकंन, 3 फरवरी को जांच, 4 फरवरी को नाम वापस व चुनाव चिह्वों का आवंटन व आवश्यकता होने पर 7 फरवरी को मतदान व मतगणना होगी। पालिका उपाध्यक्ष का निर्वाचन इसके अगले दिन 8 फरवरी को होने के साथ चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Home / Tonk / 138 पार्षद पद के लिए 582 मैदान में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो