script6 fodder trolleys burnt to ashes due to power line breakage | 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा, बाड़े में रखा 6 ट्रॉली चला जलकर हुआ राख | Patrika News

11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा, बाड़े में रखा 6 ट्रॉली चला जलकर हुआ राख

locationटोंकPublished: Oct 29, 2023 08:22:18 am

Submitted by:

pawan sharma

रिडल्यिा बुजुर्ग ग्राम मे एक बाड़े में 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से 6 ट्रॉली चला जलकर राख हो गया ।

 

11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा, बाड़े में रखा 6 ट्रॉली चला जलकर हुआ राख
11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा, बाड़े में रखा 6 ट्रॉली चला जलकर हुआ राख
मालपुरा. उपखंड के रिडल्यिा बुजुर्ग ग्राम में शनिवार को एक बाड़े में 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से 6 ट्रॉली चला जलकर राख हो गया । इसके अनुसार सांवरा गुर्जर के बाड़े में चारे के लगे ढेर पर 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से बाड़े में रखी लगभग 6 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया, घटना की जानकारी मिलती ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मुख्यालय पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को मिलते ही मौके पर पहुंची। इसमें फायरमैन अशोक कुमार शर्मा, अकरम, रामदेव, रामबाबू मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.