script

जैन मंदिर से चोरी हुई 6 मूर्तियां दूसरे दिन मंदिर के पास गली में मिली

locationटोंकPublished: Jan 27, 2021 06:02:09 pm

Submitted by:

pawan sharma

जैन मंदिर से चोरी हुई 6 मूर्तियां दूसरे दिन मंदिर के पास गली में मिली

जैन मंदिर से चोरी हुई 6 मूर्तियां दूसरे दिन मंदिर के पास गली में मिली

जैन मंदिर से चोरी हुई 6 मूर्तियां दूसरे दिन मंदिर के पास गली में मिली

वनस्थली. गांव के दिगमबर जैन मंदिर से चोरों ने सोमवार रात को अष्टधातु की छह मूर्तियां चुरा ले गए। निवाई थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात वनस्थली दिगम्बर जैन मंदिर से छह मूर्तियां चोर चुरा कर ले गए थे, जब मंगलवार सुबह मंदिर के पुजारी रमेश चन्द ने आकर देखा तो मंदिर का ताला टुटा हुआ था और मंदिर से भगवान सिंहासन पर विराजमान महावीर भगवान, आदिनाथ, शांतिनाथ व पारसनाथ भगवान की छह मूर्तियां गायब मिली।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई और मामला दर्ज किया। इधर, पुलिस मामले की पड़ताल करने में ही जुटी हुई थी कि पुलिस को बुधवार सुबह मुखबिर से चोरों के द्वारा मूर्तियों को मंगलवार देर रात मंदिर के सामने वाली एक गली में रखने की सूचना मिली। पुलिस ने वारदात स्थल के पास मूर्तियां बरामद कर ली। वहीं आरोपियों की तलाश जारी है।
आरोपियों से दो बाइक और बरामद की

दूनी. दूनी थाना पुलिस की ओर से बीस बाइक सहित धरे गए आरोपियों से तीन दिन की रिमाण्ड अवधि में अलग-अलग जगहों से चोरी की गई दो बाइक बरामद की है। वहीं गिरफ्तार आरोपी से अन्य क्षेत्रों में हुई बाइक चोरी की कई वारदातें खुलने की संभावना है। थानाप्रभारी नाहरसिंह मीणा ने बताया कि आरोपी कीर मोहल्ला थली थाना घाड़ निवासी धनराज कीर व हाड़ोती थाना घाड़ निवासी सांवरा गुर्जर है।
उन्होंने बताया की दोनों आरोपी से पूछताछ में चोरी की दो बाइक ओर बरामद की है। वहीं पहले करीब 20 बाइक बरामद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर की रात बंथली निवासी सुरेश कीर की बाइक चोरी हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तो बाइक चोर गिरोह की परते खुलने लगी।
इसके बाद देवली पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशन में बाइक चोरी की घटना में लिप्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर इनके पास से बीस बाइक बरामद कर ली। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। इसमें अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।

ट्रेंडिंग वीडियो