scriptपालिका चुनाव: पांच पालिकाओं में अंतिम दिन 892 उम्मीदवारों ने किया नामांकन पत्र पेश | 892 candidates submitted nomination papers on the last day | Patrika News

पालिका चुनाव: पांच पालिकाओं में अंतिम दिन 892 उम्मीदवारों ने किया नामांकन पत्र पेश

locationटोंकPublished: Jan 15, 2021 06:52:45 pm

Submitted by:

pawan sharma

पालिका चुनाव: पांच पालिकाओं में अंतिम दिन 892 उम्मीदवारों ने किया नामांकन पत्र पेश
 

पालिका चुनाव: पांच पालिकाओं में अंतिम दिन 892 उम्मीदवारों ने किया नामांकन पत्र पेश

पालिका चुनाव: पांच पालिकाओं में अंतिम दिन 892 उम्मीदवारों ने किया नामांकन पत्र पेश

टोंक. नगर पालिका चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन रहा। नामांकन पत्रों की जांच 16 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे से होगी। नाम वापसी 19 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक होगी। चुनाव चिह्नों का आवंटन 20 जनवरी को होगा।
मतदान 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 31 जनवरी सुबह 9 बजे से होगी। निवाई में 35, देवली में 25, उनियारा में 20, मालपुरा में 35 तथा टोडारायसिंह में 25 वार्डों के लिए चुनाव होगा। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र एक फरवरी को लिया जाएगा।
127 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

निवाई. नगरपालिका चुनाव की नामांकन तिथि के अंतिम दिन कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफि सर के समक्ष अपना-अपना पर्चा दाखिल किया। शुक्रवार को 127 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। पूर्व में 32 नामांकन पत्र भरे जा चुके है, जिससे अब कुल 159 नामांकन पत्र भरे गए है।

223 ने किए नामाकंन दाखिल

मालपुरा. नगरपालिका चुनाव के लिए नामाकंन के अन्तिम दिन शुक्रवार को 223 नामाकंन प्रस्तुत किए गए। वहीं अब तक कुल 397 फार्म भरे गए। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि वार्ड 1 से 20 तक के नामाकंन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने एवं वार्ड 21 से 35 तक के नामाकंन सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार गंभीर सिंह ने अलग-अलग स्थानों पर प्राप्त किए। दोनो ही स्थानों पर नामाकंन प्रस्तुत करने से पूर्व राशि जमा करवाने एवं नामाकंन की प्रारम्भिक जांच प्रक्रिया के लिए कतार लगी। सुबह नामाकंन का समय शुरू होने के साथ ही प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ बेण्डबाजों के साथ पहुंच कर नामाकंन प्रस्तुत करना शुरू किया।

180 ने नामांकन किया दाखिल

उनियारा. नगर पालिका मण्डल उनियारा के 28 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को नामाकंन पत्र भरने के अन्तिम दिन तक कुल 180 नामाकंन पत्र दाखिल किए गए। निर्वाचक अधिकारी रजनी मीणा ने बताया कि शुक्रवार को नगर पालिका मण्डल उनियारा के 20 वार्डों के लिए कुल 180 नामाकंन दाखिल किए गए।
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर एक से 15 , 2 से 16, 3 से 10, 4 से 9, 5 से 10, 6 से 6, 7 से 15, 8 से 8, 9 से 3, 10 से 3, 11 से 9, 12 से 4, 13 से 2, 14 से 10, 15 से 8, 16 से 7, 17 से 11, 18 से 17, 19 से 6 तथा वार्ड नम्बर20 से 11 चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र दाखिल किए है। उन्होंने बताया कि शनिवार को नामाकंन पत्रों की जांच की जाएगी।
अंतिम दिन 192 ने भरा नामांकन

देवली. नगर पालिका आम चुनाव 2021 के लिए नाम निर्देशन पत्र देने के अंतिम तीन शनिवार को 192 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे है। शहर के 25 वार्डो में कुल 211 नामांकन दाखिल हुए है। भाजपा ने सभी सीटों पर अधिकृत उम्मीदवार की सूची जारी कर दी। वही कांग्रेस विधायक ने रिटर्निंग अधिकारी सूची देने से पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर संशय बरकरार है।
170 आवेदन हुए प्राप्त

टोडारायसिंह. नगरपालिका चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंतिम दिन 25 वार्डों में प्रत्याशियों ने 170 नामांकन प्रस्तुत किए है। उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार ने बताया कि परिसीमन के बाद टोडारायसिंह नगरपालिका के नवसृजित 25 वार्डों में चुनाव प्रक्रिया को लेकर जारी लोक सूचना जारी के बाद प्रत्याशियों ने 170 आवेदन प्रस्तुत किए है। शनिवार को नामांकन पत्रो की संवीक्षा के बाद 19 को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशियों के नाम वापसी तथा 20 जनवरी को चुनाव चिह्वोंं का आवंटन किया जाएगा। इधर, कोरोना एडवायजरी के बीच पुलिस ने भीड़ को खदेडऩे के लिए सडक़ पर लाठियां पर फटकारनी पड़ी।

ट्रेंडिंग वीडियो