टोंक

हरी झण्डी दिखाकर जागरुकता रैली को किया रवाना

दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की जागरुकता रैली शहर में निकाली गई।

टोंकFeb 20, 2020 / 04:41 pm

jalaluddin khan

हरी झण्डी दिखाकर जागरुकता रैली को किया रवाना

टोंक. दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की जागरुकता रैली शहर में निकाली गई। रैली को नगर परिषद सभापति अली अहमद ने अग्निशमन केन्द्र में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एनयूएलएम योजना में हेनिमेन चैरिटैबल मिशन सोसायटी की ओर से गठित स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष को सभापति ने दस-दस हजार रुपए के रिवाल्विंग फण्ड के चेक वितरित किए। इस दौरान आयुक्त राजू लाल मीणा, उपसभापति बजरंग लाल वर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, जैव विविधता समिति अध्यक्ष युनुस खान, कमलेश चावला, रामलाल सेलिवान, जिला परियोजना अधिकारी उमर खान एवं जिला प्रबंधक घनश्याम बैरवा मौजूद थे। सेव द चिल्ड्रन सस्ंथा की ओर से 0-5 वर्ष के बच्चों में होने वाली निमोनिया संबंधी बीमारी की रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल जांगिड़ ने नियामित टीकारण के महत्व के बारे अवगत कराया।
शिक्षा में नवाचारों की आवश्यकता
टोंक. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक प्रधानाध्यापकों की सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय युसुफपुरा चराईके नेतृत्व में मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिटी नम्बर दो में हुई। इसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति अली अहमद थे।
उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने शिक्षा के विकास में अध्यापकों की भूमिका पर सराहना की। उमा गौतम ने शिक्षा में नवाचारों की आवश्यकता व प्रार्थना सभा की विद्यालय में भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यूनुस खान, सियाराम मीणा थे। संयोजक बदरूद्दीन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष आशारानी भटनागर, सचिव बाबूलाल विजय, लादूलाल जाट, उपेन्द्र शर्मा मौजूद थे।

Home / Tonk / हरी झण्डी दिखाकर जागरुकता रैली को किया रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.