scriptगौवंश बांध कर ले जाते युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित किया गिरफ्तार | A young man was arrested while carrying cow dynasty | Patrika News

गौवंश बांध कर ले जाते युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Sep 22, 2020 06:32:09 pm

Submitted by:

pawan sharma

गौवंश बांध कर ले जाते युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित किया गिरफ्तार
 

गौवंश बांध कर ले जाते युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित किया गिरफ्तार

गौवंश बांध कर ले जाते युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित किया गिरफ्तार

पीपलू (रा.क.). पीपलू थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में गौवंश ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गौवंश को झिराना गौशाला में छोड़ा हैं। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि सोमवार रात्रि में पुलिस टीम को आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी को लेकर गश्त पर रवाना किया था। दौराने गश्त पुलिस टीम कस्बा पीपलू, काशीपुरा, झिराना होते नानेर की तरफ जा रही थी।
इस दौरान रात्रि में करीब 9.30 बजे बीजवाड़ मोड़ के पास एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली नानेर की तरफ जाता नजर आया, जिसका पुलिस व जीप को देखकर ट्रैक्टर छोडकऱ भागने लगा। जाप्ते की मदद से पीछा करके चालक को पकड़ा गया तथा उससे पूछताछ की।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम शंकर पुत्र मोहनलाल गुर्जर निवासी बीजवाड़ थाना पीपलू बताया। ट्रैक्टर ट्रॉली की जांच करने पर उसमें 6 गौवंश जिसमें दो बछड़े व 4 गाय रस्सी से पैर बांधकर ठसाठस भरी हुई मिली, जिस पर मुकदम दर्ज कर अनुसंधाना शुरु किया हैं। तथा बिना नंबरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर गौवंश को सुरक्षार्थ झिराना गौशाला में छोड़ गया हैं।

बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त किए
टोडारायसिंह. एसआईटी ने बजरी के अवैध खनन वह परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर जब किए हैं इधर एसआईटी के वाहनों को देख चालक मौके से ट्रैक्टर ट्रालियों को छोडकऱ मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार एसआईटी टीम ने नायब तहसीलदार नारायण लाल देया ने शनिवार देर रात बरवास व चुली क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की।
इस दौरान बनास नदी क्षेत्र से बजरी से भरी हुई तीन ट्रैक्टर ट्रालियां गुजर रही थी नाकाबंदी के दौरान एसआईटी के वाहनों को देख ट्रैक्टर चालक उन्हें छोडकऱ मौके से फरार हो गए इधरए एसआईटी ने तीनों को जप्त कर मोर पुलिस चौकी में सुरक्षा की दृष्टि से खड़े करवाये है। वही अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दी। इस दौरान एएसआई उदयलाल हेड कांस्टेबल शंकरलाल व बन्ना लाल यादव मय पुलिस जाप्ता के मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो