scriptपूर्व सरपंच पति पर हमले के आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर | Accused of attack on police remand | Patrika News

पूर्व सरपंच पति पर हमले के आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

locationटोंकPublished: Jan 24, 2021 08:59:17 pm

Submitted by:

pawan sharma

पूर्व सरपंच पति पर हमले के आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

पूर्व सरपंच पति पर हमले के आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

पूर्व सरपंच पति पर हमले के आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

टोडारायसिंह. थाना अंतर्गत पुलिस ने हमीरपुर के पूर्व सरपंच पति के अपहरण व गंभीर मारपीट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। थानाधिकारी अमर सिंह भाटी ने बताया कि 5 जनवरी को श्रीरामपुरा निवासी सीताराम खारोल ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसका भाई पूर्व सरपंच पति सत्यनारायण अपने घर पर था।
उसी समय अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर आए नारायणपुरा निवासी किशन पुत्र रामनारायण जाट रिवाल्वर दिखाकर उसे घसीटते हुए कार में डालकर अपने साथ ले गया और सदापुरा के माल में ले जाकर उसे रॉड व सरियों से गंभीर रूप से मारपीट करते हुए दो राउंड गोलियां चलाई और उसे मरा हुआ समझकर छोड़ कर फरार हो गया। मामले में पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया, जिस पर टीम ने जयपुर,कोटा,बूंदी, झालावाड़, मध्य प्रदेश के इलाकों में आरोपियों की तलाश की।
वहीं कॉल डिटेल व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को तितरिया थाना शिवदासपुरा निवासी सुरेश कुमार चौधरी पुत्र नारायण लाल जाट व फागी निवासी अक्षय कुमार पुत्र गोविंद नारायण भाट को गिरफ्तार किया है। घटना के मुख्य आरोपी किशन चौधरी व एक अन्य साथी दिनेश जाट की तलाश जारी है।
बजरी खनन में फरार सात आरोपी गिरफ्तार

निवाई. दतवास पुलिस ने बजरी खनन के फरार 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुकेश मीणा निवासी छोटी झापदा लालसोट, जयपाल मीणा निवासी अजबपुरा लालसोट, मुनेश कुमार मीणा निवासी थूनी धिराजपुरा दौसा, रामअवतार मीणा निवासी बालमुकुंदपुरा कोटखावदा, कैलाशचंद मीणा निवासी रामगढ़ पचवारा दौसा, दयाराम मीणा निवासी श्यामपुरा दौसा एवं हरकेश मीणा निवासी ढाणी अनूपपुरा गांव मेदार कला से बड़ागांव सडक़ मार्ग पर बजरी के ट्रैक्टरों को छोडकऱ फरार हो गए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो