
टोंक. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़ ने मंगलवार को निवाई क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया।
टोंक. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़ ने मंगलवार को निवाई क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयों के हालात देखकर एक बार तो वे चौंक गए। विद्यार्थियों को पढ़ाने के स्थान पर शिक्षक पेड़ के नीचे बैठकर बतिया रहे थे। विद्यार्थी कम आए तो पोषाहार भी नहीं बनाया।
एक स्कूल में तो कम आए विद्यार्थियों को ही घर भेज दिया गया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से इन शिक्षकों को नोटिस देने को कहा। सर्वप्रथम उन्होंने सींदरा के रा. उ. प्रा. विद्यालय भवर सागर का निरीक्षण किया। इसमें महज 10 विद्यार्थी मिले। वे भी बरामदे में बैठे थे। शिक्षक पेड़ के नीचे कुर्सियां लगाकर बतिया रहे थे।
पोषाहार के बारे में पूछा तो बताया कि विद्यार्थी कम आने से बनवाया ही नहीं गया। इसके बाद उन्होंने झिलाई के रा. बा. मा. विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्हें प्रधानाध्यापिका सुमन बैरवा, वरिष्ठ अध्यापक सुमन गुप्ता एवं अध्यापिका एकता फुलवारी अनुपस्थित मिली।
मौजूदा शिक्षकों से छात्राओं की उपस्थित के लिए पूछा तो जवाब सुन कर चौंक गए। शिक्षकों ने बताया कि 10-15 छात्राएं आई थी। संख्या कम होने पर उनको घर भेज दिया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अनुपस्थित एवं शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करें।
Published on:
21 Jun 2017 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
