scriptएसडीओ ने सीएलजी बैठक में होली पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिए निर्देश | Action will be taken against the people who drink alcohol at Holi | Patrika News

एसडीओ ने सीएलजी बैठक में होली पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिए निर्देश

locationटोंकPublished: Mar 20, 2019 10:53:00 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

action-will-be-taken-against-the-people-who-drink-alcohol-at-holi

एसडीओ ने सीएलजी बैठक में होली पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिए निर्देश

टोडारायसिंह. थाने में उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम ने क्षेत्रवासियों से होली का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण मनाए जाने का आह्वान किया।

बैठक में होली व धूलण्डी के दूसरे दिन भाटाराड़ के दिन बादशाह व इलाहजी की सवारी के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने व पेयजल व बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पर चर्चा की गई।
एसडीएम नेगी व पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन ने शुक्रवार को सवारी व जुम्मे की नमाज का समय एक होने पर समय नियत करते हुए दोनों समुदायो को आपसी सौहार्द बनाए रखने की बात कही।

पुलिस उपाध्यक्ष गोवर्धन लाल सोकरिया व पुलिस उपाधीक्षक जयसिंह नाथावत ने कस्बे में शराब पीकर उत्पात मचाने वालो के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिनस्थ थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में तहसीलदार कपिल शर्मा, थाना प्रभारी बंशीलाल, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता समेत सीएलजी सदस्य मौजूद थे।


निकलेगी ईलाहजी व बादशाह की सवारी
होली पर बुराई के प्रतीक होलिका का दहन करने के साथ दूसरे दिन गुरुवार को धूलण्डी मनाई जाएगी। इधर, कस्बे में धूलण्डी के दूसरे दिन शुक्रवार को बादशाह व ईलाहजी की सवारी निकाली जाएगी।
ईलाहजी की सवारी महल चौक से तथा बादशाह की सवारी भूड़ा पोळ से रवाना होकर दोनों दोपहर डेढ़ बजे माणक चौक पहुंचेगी। जहां कस्बेवासी परम्परागत होली खेलेंगे।

इधर, होली की पूर्व संध्या कस्बे स्थित दुकानो पर ग्राहको की भीड़ रही। लोगो ने मिठाइयों के अलावा विभिन्न रंगों की गुलाल व पिचकारियो की खरीदारी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो