scriptप्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने लिया रात्रिकालीन कफ्र्यू का जायजा | Administrative and police officers reviewed the night curfew | Patrika News

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने लिया रात्रिकालीन कफ्र्यू का जायजा

locationटोंकPublished: Dec 01, 2020 09:09:12 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

पुलिस ने बंद कराई दुकानेंशाम 7 बजे ही घर पहुंचने लगे लोगशहर में जारी है कफ्र्यूटोंक. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढऩे पर लगाए गए कफ्र्यू के चलते शाम 7 बजे से ही लोग घरों में आने लगे। वहीं पुलिस ने भी 7 बजते ही गश्त शुरू कर दी।

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने लिया रात्रिकालीन कफ्र्यू का जायजा

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने लिया रात्रिकालीन कफ्र्यू का जायजा

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने लिया रात्रिकालीन कफ्र्यू का जायजा
पुलिस ने बंद कराई दुकानें
शाम 7 बजे ही घर पहुंचने लगे लोग
शहर में जारी है कफ्र्यू
टोंक. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढऩे पर लगाए गए कफ्र्यू के चलते शाम 7 बजे से ही लोग घरों में आने लगे। वहीं पुलिस ने भी 7 बजते ही गश्त शुरू कर दी।
पुलिस ने यूं तो बाजार सोमवार शाम भी बंद करा दिया था। राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के बाद पुलिस ने सोमवार शाम ही माइक से मुनादी कर दी थी। हालांकि रात 8 से सुबह बजे तक कफ्र्यू मंगलवार से लगाया गया है। इसके तहत सभी प्रकार का आवागमन बंद रहेगा। सरकार की ओर से गाइड लाइन 31 दिसम्बर तक के लिए जारी की गई है। गाइड लाइन के मुताबिक कफ्र्यू में वे फैक्ट्रियां खुलेंगी जिनमें निरंतर उत्पादन हो रहा है।
जिन फैक्ट्रियां जिनमें रात्रि शिफ्ट चलती है। आइटी कम्पनियां, कैमिस्ट शॉप, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालय, विवाह सम्बन्धि समारोह, चिकित्सा सेवाओं से सम्बन्धित कार्य स्थल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, एडीएम सुखराम खोखर, एसडीओ नित्या के. पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र सिंह रावत सहित अन्य ने मंगलवार शाम 7 बजे रात्रिकालीन कफ्र्यू की क्रियान्विति का जायजा लिया।

उन्होंने घण्टाघर से बड़ा कुआं, सवाई माधोपुर चौराहा, हाइवे, पक्का बंधा होते हुए छावनी से वापस घण्टाघर तक राउण्ड लिया। इस दौरान शहर के अधिकांश दुकानदारों एवं व्यापारियों ने अपनी दुकानें एवं प्रतिष्ठान बंद कर लिए थे। कुछ दुकानदार एवं व्यापारी अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को बन्द करने की तैयारी कर रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो