scriptरिकॉर्ड में पन्द्रह साल बाद हुआ जिन्दा, पत्नी के नाम खोले गए नामांतरण खाते में पती को को स्वर्गीय इन्द्राज कर दिया था | After 15 years, name changed in nomination account | Patrika News

रिकॉर्ड में पन्द्रह साल बाद हुआ जिन्दा, पत्नी के नाम खोले गए नामांतरण खाते में पती को को स्वर्गीय इन्द्राज कर दिया था

locationटोंकPublished: Jun 13, 2018 06:23:57 pm

Submitted by:

pawan sharma

नामांतरण में गीता पत्नी गोपाल माली के स्थान पर गीता पत्नी स्वर्गीय गोपाल माली इंद्राज कर दिया गया
 

Justice your door

राणोली-कठमाणा . रानोली में न्याय आपके द्वार शिविर में आखिर 15 साल बाद खाता दुरुस्त करके मृत महिला को जीवित किया गया।

राणोली-कठमाणा . रानोली में न्याय आपके द्वार शिविर में आखिर 15 साल बाद खाता दुरुस्त करके मृत महिला को जीवित किया गया। मामला यह है कि 15 वर्ष पहले रानोली निवासी गीता पत्नी गोपाल माली, रामकन्या पत्नी छीतर लाल माली, शांति पत्नी कानाराम माली ने रानोली के ही किशन पुत्र जयराम माली से खातेदारी जमीन 5 बीघा खरीद कर रजिस्ट्री कराई थी।
इसके बाद खुले नामांतरण में गीता पत्नी गोपाल माली के स्थान पर गीता पत्नी स्वर्गीय गोपाल माली इंद्राज कर दिया गया, जबकि गोपाल माली तब भी और आज भी जीवित है। इस त्रुटि को ठीक कराने के लिए गीता व गोपाल माली तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे,
लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी, लेकिन रानोली में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में गीता पत्नी गोपाल माली यह समस्या शिविर प्रभारी अर्पिता सोनी को बताई तो उपखंड अधिकारी ने मजमा ए आम में पुष्टि करते हुए तत्काल खाता दुरुस्ती के आदेश पीपलू तहसीलदार को दिए है।
शिविर में हुई इस कार्यवाही से पीडि़त काश्तकार के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा रानोली के शिविर में नामांतरकरण के 207, खाता दुरुस्ती के 107, सीमाज्ञान के 2, राजस्व नकल देने के 8 8 तथा धारा 53 के तहत खाता दुरुस्ती के 11 प्रकरण हल किए जाने की कार्रवाई हुई।

ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित
ग्राम सेवा सहकारी समिति नाथड़ी की ओर से मंगलवार को फसली ऋण माफी योजना के तहत शिविर का आयोजन हुआ। इसमें नाथड़ी क्षेत्र के 646 समिति सदस्य किसानों को ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण कर लाभ पहुंचाया गया।
ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि ऋण माफी योजना के तहत क्षेत्र में 99 लाख 91 हजार 36 8 रुपए का ऋण माफ किया गया है। शिविर में को-ऑपरेटिव बैंक पीपलू पर्यवेक्षक सुरेश चंद पारीक, पीपलू जीएसएस व्यवस्थापक गोविंद नारायण योगी, जीएसएस नानेर शिवराज चौधरी, जीएसएस नाथड़ी अध्यक्ष बन्ना लाल आदि थे।

‘योजनाओं का उठाएं लाभ’
दतोब (लाम्बाहरिसिंह) ञ्च पत्रिका. दतोब अटल सेवा केन्द्र पर उपखण्ड अधिकारी साधूराम जाट की अध्यक्षता में न्याय आपके द्वार शिविर लगा। शिविर में विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने 325 किसानों को 52 लाख फसली ऋण प्रमाण पत्र वितरण किए।ग्रामीणों ने बीसलपुर पेयजल पाइंट पर कम दबाव में पानी वितरण होने से पेयजल समस्या निस्तारण की गुहार लगाई।

ट्रेंडिंग वीडियो