शनिवार शाम तेज गर्जना के साथ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे और रविवार को खाद-बीज लेने उपखंड मुख्यालय पर खाद-बीज की दुकानों पर पहुंच गए। किसानों ने बताया कि इस वर्ष खाद-बीज बहुत ही मंहगे हो गए हैं, जिससे किसानों मजबूर होकर मंहगें दामों पर खाद-बीज खरीदना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि खेतों को बुवाई के लिए तैयार किए जा चुके हैं। खाद बीज और आवश्यक दवाइयां भी खरीद ली गई है। अब तेज बारिश होने के बाद क्षेत्र में फसल बुवाई शुरू कर दी जाएगी।
अंधड़ में गिरी दीवार, उड़े टीन
निवाई. शहर में रविवार सुबह सात बजे करीब 15 मिनट रिमझिम बारिश हुए और बादल छा रहे। दोपहर में दो-तीन घंटे तेज धूप निकली जिससे उमस बढ़ गई। शाम करीब पांच बजे आकाश फिर काले बादल छा गए और बूंदाबांदी हुई। थोडी देर बाद हवाएं चलने लगी जिससे मौसम खुशनुमा हो गया और तेज गर्मी से निजात मिली। ग्राम पंचायत ललवाड़ी के गांव अणतपुरा, गंगापुरा आदि गांवों में तेज अंधड से भारी नुकसान हुआ है। सरपंच देवालाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार को आए अंधड़ में भूरीदेवी पत्नी बाबूलाल बैरवा अणतपुरा, हरिराम पुत्र नानकराम रैगर, राजाराम गुर्जर गंगापुरा आदि लोगों के मकान गिर गए। कई पेड़ टूट कर धाराशायी हो गए। इससे ग्रामीणों को नुकसान हुआ है।
निवाई. शहर में रविवार सुबह सात बजे करीब 15 मिनट रिमझिम बारिश हुए और बादल छा रहे। दोपहर में दो-तीन घंटे तेज धूप निकली जिससे उमस बढ़ गई। शाम करीब पांच बजे आकाश फिर काले बादल छा गए और बूंदाबांदी हुई। थोडी देर बाद हवाएं चलने लगी जिससे मौसम खुशनुमा हो गया और तेज गर्मी से निजात मिली। ग्राम पंचायत ललवाड़ी के गांव अणतपुरा, गंगापुरा आदि गांवों में तेज अंधड से भारी नुकसान हुआ है। सरपंच देवालाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार को आए अंधड़ में भूरीदेवी पत्नी बाबूलाल बैरवा अणतपुरा, हरिराम पुत्र नानकराम रैगर, राजाराम गुर्जर गंगापुरा आदि लोगों के मकान गिर गए। कई पेड़ टूट कर धाराशायी हो गए। इससे ग्रामीणों को नुकसान हुआ है।
बांधों में पानी आना शुरू उनियारा. उपखंड क्षेत्र में रविवार को तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। जलसंसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता लोकेश सैनी ने बताया कि गलवा बांध में 55, गलवानियां पर 12 तथा ठिकरिया बांध पर 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। गलवानियां में डेढ़ फीट तथा श्योदानपुरा बांध में एक फीट पानी की आवक हुई।
मालपुरा. दिनभर रुक-रुक कर हल्की बरसात होती रही, जिससे लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत मिली। किसानों ने ज्वार व बाजरे की बुवाई की तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में बाजार में खाद बीज विक्रेताओं की दुकानों पर भीड़ नजर आने लगी है।