मामले को लेकर गत दिनों टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर ंिसह जौनापुरिया ने बैठक में बीमा कम्पनी और कृषि विभाग के अधिकारियों को 10 दिन में मुआवजा राशि का भुगतान नही करने पर आन्दोलन की चेतावनी दे थी। वही जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने भी कृषि विभाग अधिकारियों की बैठक ली थी जिसमे किसानों को मुआवजा राशि शीघ्र दिए जाने की कार्रवाई के निर्देश दिए है।
पिछले दिनों जिला परिषद टोंक की हुई बैठक में भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नही मिलने पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने मामला उठाया था। सांसद जौनापुरिया ने बताया कि आंदोलन की चेतावनी के बाद बीमा कम्पनी व कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 लाख 12 हजार से अधिक किसानों को 55 करोड़ रूपए राशि खरीफ फसल खराबे के मुआवजे के रूप में उनके खातों के लिए जारी की है।
इससे किसानों को काफी हद तक राहत मिलेगी । मुआवजा राशि समय पर नही देकर लैट करने पर सासंद ने कृषि विभाग के अधिकारियों व बीमा कम्पनी को कहा है कि यह मुआवजा राशि विलम्ब से दी जा रही हैं, इसलिए बीमा कम्पनी किसानों को ब्याज राशि का भी भुगतान करें।
उन्होंने कृषि अधिकारी व बीमा कम्पनी को कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार पर भी बल दिया जाए और किसानों को उक्त योजना के नियमों व शर्तो से पूरी तरह से अवगत करवाया जाऐं। उन्होंने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों पर कामकाज में लापरवाही करने पर नाराजगी भी व्यक्त की।