scriptvideo: कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बैलों का पूजन कर परम्परा का किया निर्वाहन | Agriculture minister sacrificed the tradition by sacrificing oxen | Patrika News

video: कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बैलों का पूजन कर परम्परा का किया निर्वाहन

locationटोंकPublished: Nov 10, 2018 02:06:35 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

agriculture-minister-sacrificed-the-tradition-by-sacrificing-oxen

video: कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बैलों का पूजन कर परम्परा का किया निर्वाहन

देवड़ावास पंचायत के जरेली गांव में गुरुवार शाम हुए पारम्परिक बैल पूजन में कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने शिरकत कर सालों से चली आ रही परम्परा को निभा बैलों का पूजन किया।

कृषि मंत्री सैनी ने कहा कि त्यौहार भारतीय संस्कृति अनमोल खजाने हैं। इनसे हमें भाईचारा, प्यार, शांति एवं सोहार्द बनाए रखने की सीख मिलती है। समारोह को भाजपा पंचायतराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उदयलाल गुर्जर, भाजयुमो प्रदेश सदस्य मनीष सैनी, दूनी कृषि उपज मंड़ी समिति अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़ ने भी सम्बोधित किया।
मनोहरलाल सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति बैल पूजन को पहुंचे कृषि मंत्री सैनी सहित अतिथियों ने राजस्थानी परम्परा के अनुसार विधिवत पूजन किया। इस दौरान सैनी को दीपावली की बधाई देने को लेकर तांता लग गया। इस मौके पर भाजपा के मनोज शर्मा, पंकज गौखरू, किशोर मीणा भी थे।

भोग लगाया, बैलों की पूजा की
निवाई. घर-घर व प्रतिष्ठïानों पर लक्ष्मी पूजन तथा वाहनों एवं बैलों की भी पूजा की गई। बुधवार शाम लक्ष्मी पूजन की धूम रही।

गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव पर चारभुजा नाथ, श्रीराधागोपीनाथ, नृसिंह मंदिर, खाटू श्याम मन्दिर, चिंताहरण गणेशजी मन्दिर, गोरी शंकर महादेव, बरथल में ज्वालामुखी माताजी, राधा दामोदर मंदिर, बावड़ी वाले बालाजी सहित कई मंदिरों में भगवान को रामभाजा एवं मालपुओं का भोग लगाया गया। शाम को बैल एवं ट्रैक्टरों का पूजन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो