script36 गेंदों पर 6 चौके व 10 छक्के लगा अली ने 100 रन बनाए , रीजनल ने नोबल को हराया | Patrika News

36 गेंदों पर 6 चौके व 10 छक्के लगा अली ने 100 रन बनाए , रीजनल ने नोबल को हराया

locationटोंकPublished: Sep 07, 2018 08:55:13 am

Submitted by:

pawan sharma

शिक्षा विभाग की ओर से खेल स्टेडियम में अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन ने किया।
 

ali-made-century-in-under-14-cricket

टोंक में शुरू क्रिकेट प्रतियोगिता में शॉट मारता खिलाड़ी।

टोंक. शिक्षा विभाग की ओर से खेल स्टेडियम में गुरुवार से अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें पहले ही दिन रीजनल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के खिलाड़ी मोहम्मद अली ने शतक जमाया। मोहम्मद अली ने महज 36 गेंदों पर 100 रन बनाए।
अली ने 6 चौके तथा 10 छक्के लगाए। सम्भावनाएं हैं कि शिक्षा विभाग की अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के 8 ओवरों के मैच में शतक लगाने वाला मोहम्मद अली पहला खिलाड़ी है। पहले खेलने उतरी रीजनल की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 141 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रीजनल के अमन ने 18 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी नोबल स्कूल की टीम महज 29 रन ही बना सकी। ऐसे में रीजनल ने ये मैच 112 रनों से जीत लिया। इसके अलावा भी यहां कई मैच हुए। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन ने किया।
उन्होंने कहा कि खेल शरीर के लिए जरूरी है। टोंक का क्रिकेट से नाता कईसालों पुराना है। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शंकरलाल जाट ने की। विशिष्ट अतिथ मेहबूब उस्मानी थे। मैचों में अम्पायर जुनेद असलम, सैयद असलम, फहीम, शिवनारायण यादव, शिवलाल शर्मा, अतहरउल्लाह थे।
लॉन टेनिस शुरू
सन गार्डन ग्लोबल स्कूल की ओर से शिक्षा विभाग की लॉन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चाकी जिलाध्यक्ष बीना जैन छामुनिया ने किया। उन्होंने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता विभाग के प्रतिनिधि परवेज ने की। स्कूल निदेशक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि अंडर-17 प्रतियोगिता में 15, अंडर-19 में 20 तथा अंडर-14 में 30 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं।
खो-खो बालक प्रतियोगिता का उद्घाटन

मालपुरा. लावा, इन्दौली व डिग्गी में गुरुवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू हुई। लावा के रा. उ. मा. विद्यालय में अंडर-17 व 19 खो-खो बालक प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने किया।
विशिष्ट अतिथि प्रधान सरोज चौधरी एवं डीआर किशनलाल फगोडिय़ा व सरपंच मनराज जाट थे। प्रतियोगिता संयोजक गोपाललाल मीणा ने बताया कि जिले की कुल 35 टीमों के 420 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन्दौली के राउमावि में अंडर-17 व 19 खो-खो छात्रा का जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, प्रधान सरोज चौधरी, डीआर रूपचन्द आकोदिया, रामदेव जाट ने उद्घाटन किया।
संयोजक रामूलाल चौधरी ने बताया कि 13 टीमों के 154 खिलाड़ी हिस्सा ले रही है। यशस्वी विद्यापीठ डिग्गी में अंडर-14 छात्र कबड्डी का उद्घाटन कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ने किया। समारोह में सत्यनारायण चौधरी, रामफूल गुर्जर, मोहनलाल मीणा, सुरेश शर्मा, गोविन्द चौधरी मौजूद थे। संयोजक अमित मीणा ने बताया कि जिले की 57 टीमों के कुल 570 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
बास्केट बॉल प्रतियोगिता शुरू

टोडारायसिंह. राउमावि में अंडर-17 व 19 जिला स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन ने झण्डारोहण कर की। अध्यक्षता सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश कुर्मी ने की।
प्रतियोगिता संयोजक राजेन्द्रप्रसाद शर्मा ने बताया अंडर-17 में 71 तथा अंडर-19 में 54 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि श्याम सुंदर शर्मा, शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर, महेन्द्र जैन व बालकृष्ण गौतम मौजूद थे।
बस्सी स्थित ज्ञान गंगा विद्या सागर स्कूल में भी तैराकी प्रतियोगिता शुरू हुई। संयोजक त्रिलोकचंद माली ने बताया कि उद्घाटन नगर पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन ने किया। गेदिया स्थित शुभम शिक्षा सदन उप्रावि में बालीवॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका उद्घाटन नरेन्द्र सिंह व उपसरपंच दुर्गालाल गुर्जर ने किया।
खो-खो प्रतियोगिता की शुरुआत

निवाई. जीवली में खो-खो प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रशांत बैरवा, अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी एवं जिला परिषद सदस्य कर्मा मीणा ने ध्वजारोहण कर की। इस अवसर पर प्रवीण माणू, तनवीर कुरेशी, औकार थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

राजमहल. रा. उ. प्रा. विद्यालय बीसलपुर में हैंडबॉल, बास्केट व सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजमहल स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यनारायण गुप्ता ने किया। उद्घाटन मैच डाबर विद्यालय की टीम ने नासिरदा को 11 गोल से हराकर जीत लिया। विशिष्ट अतिथि सीआर श्रीपाल थे। इस दौरान बीसलपुर के प्रधानाध्यापक फूलचन्द कुम्हार सोयल भी थे।
प्रतियोगिता शुरू हुई

राणोली-कठमाणा. झिराना के सागर कल्याण विद्या मंदिर विद्यालय में प्रतियोगिता शुरू हुई। निदेशक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि शुरुआत जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक खुशीराम रावत, राउमावि प्रधानाचार्य पुनीता माथुर, सरपंच किरण, गोपाललाल ने की। जूडो, कुश्ती, जिम्नास्टिक खेलों में 16 टीमों के 129 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। निर्णायक बलवीर चौधरी, अब्दुल मन्नान, महावीर कीर, रामदयाल जाट हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो