script

पीडि़तों के लिए साढ़े 20 लाख की दी स्वीकृती

locationचित्रकूटPublished: Apr 12, 2017 07:06:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोंक. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सहायता का आयोजन प्राधिकरण अध्यक्ष न्यायाधीश नरेन्द्रसिंह ढड्ढा की अध्यक्षता में किया गया। पूर्णकालिक सचिव तोषिता मालानी ने बताया कि इसमें विधिक सहायता, पीडि़त प्रतिकर योजना के 12-12, द्वितीय किस्त के 15 आवेदन-पत्र विचारार्थ रखे गए।

tonk

टोंक. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीडि़तों के लिए साढ़े 20 लाख की स्वीकृती जारी की है।

टोंक. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सहायता का आयोजन प्राधिकरण अध्यक्ष न्यायाधीश नरेन्द्रसिंह ढड्ढा की अध्यक्षता में किया गया। पूर्णकालिक सचिव तोषिता मालानी ने बताया कि इसमें विधिक सहायता, पीडि़त प्रतिकर योजना के 12-12, द्वितीय किस्त के 15 आवेदन-पत्र विचारार्थ रखे गए। सदस्यों ने इन पर गहन विचार किया। इसके बाद विधिक सहायता के 9 आवेदन पत्र स्वीकृत कर पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत 20 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किए गए।
 गत माह के दौरान आयोजित लोक अदालतों, मध्यस्थता प्रक्रिया, मेगा विधिक चेतना, लोक कल्याणकारी शिविर, एक्शन प्लान के अनुरूप आयोजित विधिक सेवा कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश फूलसिंह तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेशकुमार गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीशकुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक मंजू पारीक, अभिभाषक संघ अध्यक्ष शैलेन्द्रकुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक टोंक.

जिला स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक बुधवार सुबह समिति सचिव अतिरिक्त पुलिस अवनीशकुमार शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई। इसमें अध्यक्ष मनीष तोषनीवाल, सदस्य पी. डी. आजाद, मदनलाल जैन, रामेश्वरी शर्मा ने विचार व्यक्त किए। सदस्यों ने कई सुझाव भी दिए। 

ट्रेंडिंग वीडियो