scriptध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ सांड बाबा का मेला, कई खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन | Annual fair with flag hoisting | Patrika News

ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ सांड बाबा का मेला, कई खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

locationटोंकPublished: Jan 07, 2019 09:19:03 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

annual-fair-with-flag-hoisting

ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ सांड बाबा का मेला, कई खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

नटवाड़ा. हतौना स्थित सांड बाबा का दो दिवसीय वार्षिक मेल ध्वजारोहण के साथ हुआ। मेला समिति एवं ग्राम पंचायत के सरपंच रेशमा बानो ने बताया प्रात: कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मन्दिर से शुरू हुई। इसके बाद मन्दिर के शिखर पर ध्वज पताका फ हराकर मेले की शुरुआत की गई।

मेले में दोपहर को घुड़दौड़, ऊंटदौड़, पैदल दौड़ सहित अनेक प्रतियोगिताओं आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतियोगियों को ग्राम पंचायत की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मेले दुकानदारों को नि:शुल्क जगह दी गई एवं छाया व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई ।
इससे पूर्व मन्दिर प्रशासन के तत्वावधान में शुक्रवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच छोटू लाल गुर्जर, भाजयुमो ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव गुर्जर, सीताराम गुर्जर, रामअवतार शर्मा, राजेष शर्मा, हनुमान गुर्जर सहित पराना, गोपालपुरा, शुक्लपुरा, मण्डावर, भांची-देवली, सीतारामपुरा, कंवरपुरा, सिरस के ग्रामीण मौजूद रहे।
गायों को चारा खिलाया
देवली. माहेश्वरी महिला संगठन देवली की सदस्यों ने शनिवार को अमावस के मौके पर सार्वजनिक गोशाला में गायों को चारा खिलाया। अध्यक्ष रेखा मून्दड़ा व सचिव सविता मालू ने बताया कि इस दौरान गोपालकों को कम्बल वितरीत कर सत्र की शुरुआत की। यहां परामर्शदाता प्रेमदेवी तुरक्या, आशा बिड़ला, राधा जैथलिया, सपना नुवाल, रेखा, रुकमणी, कमलेश मून्दड़ा आदि उपस्थित थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो