script

अवैध शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा

locationटोंकPublished: Aug 08, 2020 06:15:12 pm

Submitted by:

pawan sharma

पुलिस दल ने आरोपी के घर छापा मारकर देशी एवं अंग्रेजी शराब के करीब 116 कर्टन जप्त किए थे। जहां से आरोपी मौका देख फरार हो गया था।

अवैध शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा

अवैध शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा

दूनी. दूनी थाना क्षेत्र के गोपालपुरा (बेनपा) गांव से गत दिनों जप्त सेकड़ों कर्टन शराब मामले में कई माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने शनिवार को ग्राम न्यायालय मालपुरा में पेश किया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेज दिया। थानाप्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि आरोपी गोपालपुरा (बेनपा) थाना दूनी निवासी लक्ष्मण पुत्र भागूता मीणा है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर 24 मई को पुलिस दल ने आरोपी लक्ष्मण के घर छापा मारकर देशी एवं अंग्रेजी शराब के करीब 116 कर्टन जप्त किए थे। वही आरोपी मौका देख फरार हो गया था। इसके बाद तत्कालीन एएसआई गोपालनारायण शर्मा ने आरोपी के खिलाफ अवैध शराब का मामला दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी लक्ष्मण पर पर टोंक, बूंदी सहित अन्य थानों में अवैध शराब के लगभग पांच मामले दर्ज है।

थानाप्रभारी निलम्बित तो कांस्टेबल हुए लाइन हाजिर
गौरतलब है कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी लक्ष्मण की ओर से जप्त शराब को वाहन से थाने पर लाए जाने के दौरान व पुलिस थाने पर खुर्द-बुर्द कर कम मात्रा में जप्त दिखाए जाने का पुलिस पर आरोप लगाने पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने दूनी थाने के तत्कालीन थानाप्रभारी घनश्याम मीणा को निलम्बित कर पुलिसकर्मी रवि एवं मनराज को लाइन हाजिर किया था।


जलसीना में भट्टियां व सैकड़ों लीटर वाश नष्ट की
दूनी. घाड़ थाना क्षेत्र के जलसीना गांव में देवली आबकारी निरीक्षक पूर्ण सिंह के निर्देशन में शुक्रवार रात आबकारी एवं सरोली चौकी पुलिसकर्मियों ने संयुक्त कार्रवाई कर एक खेत पर चल रहे हथकढ़ शराब तैयार करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर भट्टिया नष्ट कर सैकड़ों लीटर वाश नष्ट करने के साथ ही तैयार हथकढ़ शराब जप्त की।
चौकी पुलिसकर्मी बजरंग लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जलसीना निवासी गोपाल पुत्र कालू है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब बनाए जाने की मिली सूचना के बाद आबकारी थाना निरीक्षक के निर्देशन में आबकारी थाना एवं चौकी पुलिसकर्मियों ने देर शाम जलसीना स्थित खेत पर पहुंच हथकढ़ शराब बनाने को चल रही कई भट्टियों सहित करीब दो सो लीटर वाश नष्ट कर आरोपी को गिरफ्तार कर करीब सात लीटर तैयार हथकढ़ जप्त की है।इसके बाद आबकारी थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी को अपने साथ देवली ले गई। इस दौरान पुलिसकर्मी द्वारका प्रसाद सहित आबकारी थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो