आशा सहयोगिनियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया धरना
आशा सहयोगिनियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया धरना

निवाई. राजस्थान प्रदेश आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को संघ की ब्लाक अध्यक्ष माया शर्मा के नेतृत्व में आशा सहयोगिनियों ने कार्यों का बहिष्कार करके मांगों को लेकर गांधी पार्क में धरने पर रही। ब्लॉक अध्यक्ष माया शर्मा ने बताया कि समस्त प्रदेश की आशा सहयोगिनिया कोविड-19 महामारी एवं सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन में भी पूर्ण लगन एवं मेहनत के साथ अपने परिवार से दूर रहकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की योजनाओं को लेकर प्रतिदिन घर-घर जाकर सर्वे करके प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया है, जिसके लिए आशा सहयोगिनियां पूर्ण जिम्मेदारी से कार्यों का निर्वहन कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार संविदा कर्मियों के साथ साथ आशा सहयोगिनी का भी मानदेय बढ़ाए जाने सहित कई मांगों को लेकर धरने पर रही। उन्होंने बताया कि उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होगी जब तक आशा सहयोगिनियां अनिश्चितकालीन धरने पर रहेगी। इस अवसर पर प्रसन्न गुर्जर, पूजा अग्रवाल, सज्जन कंवर, कैलाश मीणा, सरोज, पुष्पा देवी, उमा शर्मा, मधु सेन, हंसा चौधरी, रेखा शर्मा, गणेशी चौधरी, शांति मीणा, रामकन्या शर्मा, ममता चौधरी, रायकवर गुर्जर, बसंती स्वामी, रूपा मीणा एवं ममता वर्मा सहित कई आशा सहयोगिनियां मौजूद थी।
सरपंच संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
पीपलू (रा.क.).राज्य सरकार ने केन्द्र से मिलने वाली राशि को पीडी खाते में जमा कराने के आदेश दिए हैं। इसके विरोध में सोमवार को पीपलू पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष शिमला चौधरी के नेतृत्व में सभी सरपंचों ने पंचायत समिति कार्यालय एवं उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आदेशों की होली जलाई हैं।
साथ ही पंचायत समिति विकास अधिकारी अनुपमा सक्सेना एवं उपखंड अधिकारी रवि वर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। सरपंच संघ अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं वित्त विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों के खाते में जमा होने वाली राशि को पीडी खाते में जमा किए जाने पर कई विसंगतियां पैदा होगी।
ज्ञापन देने वालों में सरपंच कविता रामबिलास सैनी, रामलाल मीणा, अशोक राव, शांति देवी बैरवा, प्रधान गुर्जर, ममता भोलू जाट, शिमला चौधरी, गिर्राज प्रजापत, रंगलाल बैरवा, मदनलाल चौधरी, अब्दुल करीम, तुलसीराम गुर्जर, श्योजीराम चौधरी, समोदरा चौधरी, गणेशलाल चौधरी, ममता रामेश्वर सैनी, दुर्गा कंवर, संपत गिरधर सिंह, आशुतोष बलाई, राजेशकुमार खटीक, शंकरलाल सैनी, दीपक माहेश्वरी, कपिला गुर्जर, सुगना देवी बैरवा, पूर्णिमा मीणा आदि मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज