बच्चे नहीं बजाएंगे घंटी, झाडू से मिलेगा छुटकारा, दो दशक से नही हो रहीथी विभाग में सहायक कर्मियों की भर्ती
जिले के डेढ़ सौ से अधिक विद्यालयों में सहायक कर्मचारियों के पद रिक्त चले आ रहे हैं।

-माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों में लगेंगे सहायककर्मी
-विद्यार्थियों के भरोसे थी सफाई
टोंक. जिले के माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों में भी अब सहायककर्मी लग सकेंगे। इसके निर्देश माध्यमिक शिक्षा बीकानेर निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए है। ऐसे में अब विद्यार्थियों को विद्यालय में झाडू नहीं पकडऩी पड़ेगी। जबकि सहायककर्मियों की कमी के चलते विद्यालय परिसरों की सफाई व्यवस्था अब तक विद्यार्थियों के भरोसे थी। उल्लेखनीय है कि जिले के माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों में सहायक कर्मियों का टोटा हैं।
हालात यह है कि दो दशक से सहायक कर्मियों की भर्ती तक नहीं की गई। इस बीच लगे कर्मचारी भी समय बीतने के साथ सेवानिवृत्त होते गए। ऐसे में स्कूलों की सफाई व्यवस्था विद्यार्थियों के भरोसे थी। निर्धारित समय पर घंटे लगाना व शिक्षकों के जलपान की व्यवस्था भी विद्यार्थियों पर निर्भर है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जिले के डेढ़ सौ से अधिक विद्यालयों में सहायक कर्मचारियों के पद रिक्त चले आ रहे हैं। जबकि 18 जून से विद्यालयों में फिर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू होने लगेगी।
अंशकालिक लगेंगे, मिलेंगे 1200 रुपए
विद्यालय परिसर, कक्षा-कक्ष, शौचालय की नियमित साफ सफाई के लिए विद्यालय संस्था प्रधान 18 जून से सत्र प्रारम्भ होने के साथ अंशकालिक रूप से 1200 रुपए में सहायककर्मी रख सकेंगे। इसके लिए विद्यालय प्रबन्धन समिति(एसएमसी) या विद्यालय कोष एवं प्रबन्धन समिति ।
एसडीएमसी) की विशेष बैठक आयोजित कर इनकी सहमति से अधिकतम 1200 रुपए प्रति माह व कम से कम चार घंटे के लिए कार्मिक रख सकेंगे। इसके अलावा सहायक सामग्री झाडू, पानी टंकी, फिनाइल व साबुन आदि की व्यवस्था भी करनी होगी।
जिले में माध्यमिक स्तरीय विद्यालय
ब्लॉक विद्यालय
टोंक----------- 105
टोडारायसिंह -----18
मालपुरा ---------46
देवली ------------36
उनियारा ---------30
निवाई------------50
हां बीकानेर निदेशालय से आदेश मिले हैं। सभी संस्था प्रभारियों
इसी सत्र से पार्टटाइम पर सफाईकर्मी रखने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
खुशीराम रावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोंक।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज