scriptvideo: भजन संध्या में दर्शकों की उमड़ी भीड़, भोर तक झूमते रहे श्रद्धालु | Audience crowd in evening evening | Patrika News

video: भजन संध्या में दर्शकों की उमड़ी भीड़, भोर तक झूमते रहे श्रद्धालु

locationटोंकPublished: Nov 20, 2018 03:29:46 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

audience-crowd-in-evening-evening

video: भजन संध्या में दर्शकों की उमड़ी भीड़, भोर तक झूमते रहे श्रद्धालु

लाम्बाहरिसिंह. सांड बाबा मेले के अवसर पर कस्बे में मोरला दरवाजा नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में रविवार रात को लक्की ड्रॉ व भजन संध्या समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि टोडारायसिंह बीएल इन्टनेशनल स्कूल निदेशक राधा चौधरी ने कहा कि मेले संस्कृति के प्रतीक है।

विशिष्ट अतिथि भाजपा बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ संयोजक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, लाम्बाहरिसिंह देहात मण्डल अध्यक्ष बन्ना लाल धोबी, जिला परिषद सदस्य रुपचन्द आकोदिया, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष श्रवण माली, उपाध्यक्ष रमेश चन्द वैष्णव, मोर्चा प्रभारी महेन्द्र गौतम, शक्ति केन्द्र प्रभारी विजय गौत्तम थे।
मण्डल सदस्य रामनिवास,सत्यनारायण जैथलिया, राजू वैष्णव,रामसहाय ने अतिथियों का स्वागत किया। लक्की ड्रॉ कूपन निकाल विजेताओं की घोषणा की गई। मंच संचालन बनवारी लक्षकार व कवि सूरत अजनबी ने किया।


भोर तक झूमते रहे श्रद्धालु
भजन संध्या में गायकों की ओर से दी गई भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भोर तक झूमते रहे। सदस्य ओम प्रजापत व रामसिंह आकोदिया ने बताया कि प्रकाश डांगी ने गणेश वन्दना व गुरु महिमा सुनाई। प्रकाश माली ने म्हारो सांड बाबो, म्हारो सुसरो दियो सौ को नोट, देमाली का देवजी आदि भजन पेश कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रभू मदारिया ने देवजी आओ तो…, लेर लूणो ले.. आदि भजन पेश कर श्रद्धालुओं को देर रात तक बांधे रखा। राष्ट्रीय कवि सूरत अजनबी ने कविताएं पेश कर तालियां बटोरी, मुकेश छैला ने राजस्थानी समेत शिक्षा, नशा मुक्ति पर चुटकले पेश कर दर्शकों को लोटपोट कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो