scriptजागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | Awareness campaign flagged off the chariot | Patrika News

जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

locationटोंकPublished: Mar 01, 2021 04:32:27 pm

Submitted by:

pawan sharma

मनरेगा योजना के तहत पूरा काम पूरा दाम को लेकर श्रमिकों को जागरूक करने के लिए सोमवार को प्रधान रामअवतार लांगडी ने जागरूक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

निवाई. मनरेगा योजना के तहत पूरा काम पूरा दाम को लेकर श्रमिकों को जागरूक करने के लिए सोमवार को प्रधान रामअवतार लांगडी ने जागरूक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास अधिकारी डॉ.सरोज बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों पर मनरेगा के तहत श्रमिकों को जागरूक करने के लिए सभी 41 ग्राम पंचायतों में जनजागरूकता अभियान की शुरुआत सोमवार को प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जन जागरूकता रथ उपखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में जाकर पूरा काम करने पर पूरा लेने के लिए जागरूक किया जाएगा। बैरवा ने यह भी बताया कि उपखंड क्षेत्र की 41 ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्य स्थल पर रथ पहुंचकर श्रमिकों को जागरूक करेगा। जिससे राज्य सरकार द्वारा पूरा काम पूरा दाम को लेकर प्रचार-प्रसार करेगा। जिससे श्रमिकों को आर्थिक लाभ होगा। इस अवसर पर उप प्रधान दयाराम जाट, सरपंच बजरंगलाल बैरवा, भवानीसिंह, सांवरलाल मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
वृक्षमित्र बन पौधारोपण के लिए जुटाई राशि

दूनी. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में वृक्षमित्र बनकर आए देवली विद्यालय के पूर्व छात्रों ने सघन पौधारोपण कराए जाने को लेकर विद्यालय को नकद राशि सौंप परिसर में पौधारोपण कर प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार का सम्मान स्मृति चिह्न भेंट किया।
वृक्षमित्र प्रभारी सुरेन्द्रसिंह नरूका एवं मनीषा जैन ने बताया कि पूर्व छात्र मनोज शर्मा, शंकर सोयल, मनोज प्रजापति एवं विनोद माहूर ने दूनी विद्यालय पहुंच प्रधानाचार्य कुम्हार सहित अध्यापक-अध्यापिकाओं की मौजूदगी में आम, अनार, अमरूद, मोसमी एवं गुलाब के आधा दर्जन से अधिक पौधें लगाए।
इसके बाद पूर्व छात्रों ने प्रधानाचार्य कुम्हार को सघन पौधारोपण के लिए नकद राशि भेंटकर माला-साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। इसके बाद पूर्व छात्रों ने विद्यालय में संचालित किचन गार्डन, विज्ञान प्रयोगशाला, पुष्प वाटिका, ऑनलाइन कम्प्यूटर एवं क्लास कर विद्यालय परिवार के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर रामलक्ष्मण गुप्ता, संतोष शर्मा, रतिराम जाट, महावीर बडग़ुर्जर, सीमा शेर, सत्यनारायण मीणा, हेमराज बलाई, सोना मीणा, राजेश कुम्हार, कन्हैयालाल मीणा, रामलाल बैरवा, अशोक शर्मा, लादूलाल मीणा, गिरधारीलाल शर्मा सहित अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद थी।

ट्रेंडिंग वीडियो