scriptvideo: बेटियों का सम्मान कर कहा जिस घर में बेटी का जन्म हो वो घर मंदिर से कम नही | Awareness coming from girl education | Patrika News

video: बेटियों का सम्मान कर कहा जिस घर में बेटी का जन्म हो वो घर मंदिर से कम नही

locationटोंकPublished: Dec 15, 2017 09:17:01 am

Submitted by:

pawan sharma

बेटी समाज व परिवार का दर्पण है। बेटी बड़ी होकर एक नहीं दो परिवारों में सेतू का काम करती है।
 

 छात्रा को सम्मानित करते अतिथि

बंथली. दूनी स्थित निजी शिक्षण संस्थान मेें प्रतिभा सम्मान समारोह छात्रा को सम्मानित करते अतिथि।

बंथली. दूनी स्थित निजी शिक्षण संस्थान मेें प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि शिव शिक्षा समिति सरोली के निदेशक शिवजीलाल चौधरी ने कहा कि जिस घर में बेटी का जन्म होता है वह घर मंदिर से कम पवित्र नहीं है। बेटी बड़ी होकर एक नहीं दो परिवारों में सेतू का काम करती है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की मुहिम से जिले की बेटियों में जागरूकता आ रही है। अध्यक्षता कर रहे डॉ. विक्रमसिंह गुर्जर ने कहा कि बेटी समाज व परिवार का दर्पण है। संस्थान निदेशक उस्मान खान ने कहा कि संस्थान बेटियों की शिक्षा पर कार्य कर उन्हें आत्मनिर्भर व सक्षम बनाने का कार्य कर रही है।
समारोह को असलम रंगरेज, आर.एल. प्रजापत, अनिल जैन, अनिल शर्मा व ऋषिपाल गुर्जर ने भी सम्बोधित किया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम रही मनीषा चौधरी को निदेशक ने टेबलेट पुरस्कार में दिया।

एथलेटिक्स में दिखाया दमखम
देवली. राजकीय महाविद्यालय में एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। प्राचार्य ललिता मलिन्दा ने बताया कि बैड मिन्टन (छात्र वर्ग) में ललित गुर्जर विजेता व देवराज उपविजेता रहे। छात्रा वर्ग में यास्मीन विजेता व प्रिया जैन उपविजेता रही।
भाला फेंक में प्रवीण मीणा विजेता, अजय गुर्जर उपविजेता, गोला फेंक में कुलदीप मीणा विजेता, उत्तम सिंह उपविजेता, 100 मीटर दौड़ में दिनेश विजेता, किशन शर्मा उपविजेता, 200 मीटर दौड़ में किशन शर्मा विजेता, उत्तम सिंह उपविजेता एवं 400 मीटर दौड़ में मनीष कुमार मीणा विजेता व दिलखुश रैगर उपविजेता रहे। डॉ. वी. के. शर्मा, शकीला नकवी, राजकुमारी चंदेल आदि थे।
चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
देवली. अभिभाषक संघ की साधारण सभा बुधवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई। कार्यक्रम के तहत शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे।
दोपहर 3 से शाम 5बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 16 दिसम्बर दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यक होने पर 19 दिसम्बर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। चुनाव के लिए राधे गोपाल शर्मा को चुनाव अधिकारी व दुर्गालाल मीणा को सहचुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो