scriptअभिनंदन की जांबाजी में बजरंगी का रूप दिखा… | Bajrangi's look in Abhinandan's jambaji ... | Patrika News

अभिनंदन की जांबाजी में बजरंगी का रूप दिखा…

locationटोंकPublished: Oct 11, 2019 10:25:11 am

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

दशहरा महोत्सव के तहत पहली बार अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन बुधवार रात्रि को हुआ। कवि सम्मेलन में हास्य व गीतों के बीच देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं को सुननो साढ़े तीन बजे लोग डटे रहे।

Virat Kavi Sammelan

अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करते हुए सुविख्यात कवि वेदव्रत वाजपेयी व राष्ट्रीय कवि प्रदीप पंवार।

टोंक. नगर परिषद की ओर से दशहरा महोत्सव Dussehra Festival के तहत पहली बार अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन Virat Kavi Sammelan का आयोजन बुधवार रात्रि को हुआ। कवि सम्मेलन में हास्य व गीतों Comedy & Songs के बीच देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं को सुननो साढ़े तीन बजे लोग डटे रहे।
read more : मालपुरा में कर्फ्यू से रोडवेज को हो रहा लाखों का नुकसान

लखनऊ से आए कवि वेदव्रत वाजपेयी व मंच संचालक राष्ट्रीय कवि प्रदीप पंवार ने अपनी रचनाओ से पूरे पांडाल को वंदेमातरम व भारत माता Vande Mataram and Mother India के जयकारों से तालियों के साथ गुंजाए रखा।
read more : मालपुरा में आज 10.30 बजे तक रहेगी कर्फ्यू में छूट, प्रशासन ने की शांति व सौहार्द की अपील, दोनों समुदायों की हुई बैठक
कवि सम्मेलन Poet Conference की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सी.एल.शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बेणी प्रसाद जैन, उपसभापति अजय सैनी,
समिति के संयोजक मनीष तोषनीवाल, सह संयोजक मिथलेश गर्ग व सह संयोजक विष्णु गोयल, भाजपा युवा नेता विनायक जैन, सुप्रसिद्ध गायक धनराज साहू, पार्षद भागचंद जैन, गंगाधर यादव, मुकेश सैनी दीप प्रज्जवलन करके की गई।
कवि सम्मेलन की शुरुआत दिल्ली से आई कवियित्री श्वेता सरगम ने सरस्वती वंदना से की। इसके साथ ही कवि सम्मेलन के संचालक राष्ट्रीय कवि प्रदीप पंवार ने श्रोताओं को कविताओं व हास्यं जोड़ते हुए कवि सम्मेलन का परवान चढ़ाते हुए झालावाड़ से हास्यं कवि राजेश लोटपोट ने हास्यं की कई पैरोडियों से श्रोताओं को हंसाया। कोटा से आए वीररस के कवि परमानंद दाधीच ने कविताओं से देशभक्ति का जोश भरा।
read more : मालपुरा में शुक्रवार को कर्फ्यू में रहेगी ढील, इंटरनेट सेवा पर जारी रहेगी रोक
उदयपुर के पैरोडीकार सम्पत सुरीला ने कई पैरोडियां सुनाकर श्रोताओं को हंसाया। कवयित्री श्वेता सरगम के आते ही मंच संचालक राष्ट्रीय कवि प्रदीप पंवार के बीच काव्यात्मक नोंकझोंक का दौर शुरु हो गया और करीब 35 मिनट तक श्रोताओं इसका जमकर हंसी के साथ आनंद लिया।
मध्यप्रदेश मंदसौर से आए हास्यं कवि मुन्ना बैटरी ने श्रोताओं को 45 मिनट तक खूब हंसाया । उत्तरप्रदेश के रायबरेली से आई कौमल नाजुक, बारां से आए गीतकार बाबू बंजारा ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। दिल्ली से आएं कवि अशोक हंगामा, अन्ता से आएं देवेन्द्र वैष्णव ने भी हंसी की फूलझडिय़ा छोड़ी।
read more : Ravan Dahan : राम ने छोड़ा अग्नि बाण और हो गया बुराई का अंत, देखें वीडियो
ओज कवि वेदव्रत वाजपेयी ने जब रात्रि 2.30 बजे काव्यपाठ की कमान संभाली तो 3.30 बजे तक उनकी देशभक्ति से रंग में रंगी कविताओं से श्रोता एक घंटे तक तालियां के साथ खड़े कर सुनकी कविताएं सुनते रहे और भारत माता व वंदेमातरम के जयकारे लगाते रहे।
इस मौके पर रोहित कुमावत, एडवोकेट शैलेन्द्र शर्मा, पंं.पवन सागर, रमेश काला, दिनेश शर्मा, मुकेश खादवाल, अनिल शर्मा, बृजबिहारी शर्मा, प्रभुलाल सैनी, शंकर लाल धुवारिया सहित काफी तादाद में श्रोताओं मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो