scriptलॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए भामाशाहों ने प्रशासन को सौंपे खाद्य सामग्री के पैकेट | Bamashahs handed over food packets to the administration in lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए भामाशाहों ने प्रशासन को सौंपे खाद्य सामग्री के पैकेट

locationटोंकPublished: Mar 30, 2020 03:57:55 pm

Submitted by:

pawan sharma

लॉक डाउन में तहसील कार्यालय में सामग्री नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाकर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।

लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए भामाशाहों ने प्रशासन को सौंपे खाद्य सामग्री के पैकेट

लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए भामाशाहों ने प्रशासन को सौंपे खाद्य सामग्री के पैकेट

मालपुरा. लॉकडाउन में तहसील कार्यालय में सामग्री नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाकर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने बताया कि समाजसेवी व भामाशाहों के सहयोग से लगभग एक हजार से ज्यादा पैकेट एकत्रित किए जा चुके हैं, जिनमें भामाशाह घाटी बालाजी प्रोडक्ट की ओर से 800 पैकेट, 101 पैकेट कपड़ा व्यापार संघ, 100 पैकेट रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन एवं 100 पैकेट नानू लाल चौधरी ठेकेदार की ओर से प्रशासन को प्राप्त हुए हैं। उपखंड अधिकारी कार्यालय में सुबह 11 से 12 बजे तक कोई भी भामाशाह अपना चेक, नगद राशि या खाद्य सामग्री के पैकेट दे सकता है ।
विभिन्न राज्यों के मजदूरों को समाजसेवियों ने भिजवाया घर
मालपुरा. उपखण्ड के गनवर ग्राम से अपने गांव मध्य प्रदेश की ओर पैदल जा रहे 17 महिला-पुरुष व बच्चों को पैदल जाता देख समाजसेवियों ने उनसे जाने की जानकारी प्राप्त कर उपखंड प्रशासन से अनुमति लेकर वाहन उपलब्ध कराया तथा स्क्रीनिंग कराकर मध्य प्रदेश के लिए रवाना किया।

मध्य प्रदेश के दलेलपुरा जिला राजगढ़ से दिहाडी मजूदर चंद्रसिंह, इंद्रसिंह, रोडू, हरिसिंह, भगवानसिंह अपने परिवार सहित कुल 17 सदस्य गनवर ग्राम क्षेत्र में दिहाडी पर मजदूरी करने आए हुए थे। रविवार सुबह गनवर गांव से पैदल मालपुरा की ओर आने पर एडवोकेट गणेश जाट व अन्य साथियों ने तहसीलदार अनिल चौधरी से दूरभाष पर सारी बात बताकर इनको भेजने की अनुमति चाही।
इस पर तहसीलदार ने सभी श्रमिकों को तहसील कार्यालय में बुलवाया तथा चिकित्सालय में भेजकर सभी की स्क्रीनिंग कराई जाकर उनको वाहन से पहुचाने की अनुमति प्रदान की गई, जिसमें समाजसेवियों द्वारा वाहन की व्यवस्था कर सभी श्रमिको को रवाना किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो