script

रामनाम से गुंजायमान हुआ बनवाड़ा धाम, 31 गांवों की कीर्तन मंडलियों ने लिया हिस्सा

locationटोंकPublished: Feb 27, 2021 05:49:24 pm

Submitted by:

pawan sharma

अन्तर्राष्ट्रीय श्रीरामस्नेही सम्प्रदाय पीठ शाहपुरा के स्वामी रामचरण का 301 वां प्राकट्य उत्सव पैतृक स्थली बनवाड़ा धाम पर शनिवार को धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने बधाइयां गाई। शोभायात्रा में 31 गांवों की कीर्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया जिससे सपूर्ण गांव रामनाम की गूंज एवं जयकारों से गुंजायमान हो गया ।

रामनाम से गुंजायमान हुआ बनवाड़ा धाम, 31 गांवों की कीर्तन मंडलियों ने लिया हिस्सा

रामनाम से गुंजायमान हुआ बनवाड़ा धाम, 31 गांवों की कीर्तन मंडलियों ने लिया हिस्सा

पीपलू. अन्तर्राष्ट्रीय श्रीरामस्नेही सम्प्रदाय पीठ शाहपुरा के स्वामी रामचरण का 301 वां प्राकट्य उत्सव पैतृक स्थली बनवाड़ा धाम पर शनिवार को धूमधाम से मनाया गया, जिसके तहत प्रभात फेरी, वाणीजी, संतों की शोभायात्रा निकाले जाने सहित प्रवचन, धर्मसभा, महाप्रसादी के आयोजन हुए तथा श्रद्धालुओं ने बधाइयां गाई। शोभायात्रा में 31 गांवों की कीर्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया जिससे सपूर्ण गांव रामनाम की गूंज एवं जयकारों से गुंजायमान हुआ तथा श्रद्धालु राममय माहौल में डूबे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी रामचरण की रामस्नेहियों द्वारा आरती किए जाने पर हुई।
इसके बाद रामद्वारा से कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। गांव के विभिन्न मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा में अन्तर्राष्ट्रीय श्रीरामस्नेही सप्रदाय सोड़ा रामद्वारा के संत जगवल्लभराम सहित अन्य रामस्नेही संत शामिल हुए। जुलूस में युवा कार्यकर्ता आगे आगे हाथों में धर्म पताकाएं लिए राम नाम, महाप्रभु रामचरणजी महाराज के जयकारे लगाते हुए चले, जिससे वातावरण गुंजायमान होता रहा।
वहीं महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए मंगल गीत गाती हुई चली। शोभायात्रा का गांववासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया। जुलूस में रामस्नेही सेवा समिति के अध्यक्ष बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत, समाजसेवी प्रहलादनारायण, राजेंद्र शास्त्री, यूथ क्लब के धर्मराज शर्मा, सुभाष गोदारा, पुरुषोत्तम शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
समस्याओं का समाधान राम भक्ति मेंपीपलू. अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय जन्मदाता स्वामी रामचरण के पावन संदेश पूरे राष्ट्र को राम भक्ति प्रदान करते है। यह विचार अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय सोडा रामद्वारा के संत जगवल्लभराम ने बनवाड़ा में महाप्रभु स्वामी रामचरण महाराज के 301 वें प्राकट्य महोत्सव के दौरान हुई धर्मसभा में व्यक्त किए तथा बताया कि देश की अनेक समस्याओं का समाधान राम भक्ति है।
रामनाम का जाप, पाप, ताप, संताप, परिताप का अंत करने वाला है। इस दौरान संत माधवदास ने भी धर्मसभा में विचार व्यक्त किए। वहीं कार्यक्रम में पीपलू, टोंक, मालपुरा, जयपुर सहित आस-पास के काफी स्थानों से पहुंचे रामस्नेही भक्तजन मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो