टोंक

परामर्श से पहले मशक्कत

सआदत अस्पताल में रोगियों को पर्ची उपलब्ध कराने के लिए काउण्टरों की संख्या भले गिनती में पांच हो इसके बावजूद

टोंकApr 01, 2016 / 11:23 pm

मुकेश शर्मा

tonk

टोंक।सआदत अस्पताल में रोगियों को पर्ची उपलब्ध कराने के लिए काउण्टरों की संख्या भले गिनती में पांच हो इसके बावजूद एक या दो कर्मचारी ही पर्ची उपलब्ध कराते दिखाई देते हैं। इसकी बानगी शुक्रवार को भी देखने को मिली। एक कर्मचारी आउटडोर व इन्डोर के लिए रोगी पर्ची बनाने से मरीज व परिजनों को पर्ची के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद दो अन्य कर्मचारियों के ओर आ जाने से मरीजों को राहत मिली। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इंटरनेट सर्वर धीमा चलने व कुछ कर्मियों के आवश्यक कार्य से इधर-उधर होने से कार्य बाधित रहा।

Hindi News / Tonk / परामर्श से पहले मशक्कत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.