टोंक

सरकार से पहले सहायता के लिए आगे आए भामाशाह, अस्पताल को दी राहत सामग्री

वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर व तीसरी की आशंका को देखते हुए कई समाजसेवियों और भामाशाहों ने सआदत अस्पताल की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं। कोरोना काल में मरीजों की बढ़ती संख्या व बिगड़ी चिकित्सीय व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक उपकरणों व संसाधनों के अभाव जूझ रहे टोंक सआदत अस्पताल में सरकार से पहले जिले के भामाशाहों ने कदम बढ़ाकर मास्क से लेकर बायो पेप मशीन सहित अन्य उपकरण सौंप कर मरीजों को ही नहीं आमजन को भी सहारा दिया है।

टोंकJun 11, 2021 / 06:25 pm

pawan sharma

सरकार से पहले सहायता के लिए आगे आए भामाशाह, अस्पताल को दी राहत सामग्री

टोंक. वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर व तीसरी की आशंका को देखते हुए कई समाजसेवियों और भामाशाहों ने सआदत अस्पताल की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं। कोरोना काल में मरीजों की बढ़ती संख्या व बिगड़ी चिकित्सीय व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक उपकरणों व संसाधनों के अभाव जूझ रहे टोंक सआदत अस्पताल में सरकार से पहले जिले के भामाशाहों ने कदम बढ़ाकर मास्क से लेकर बायो पेप मशीन सहित अन्य उपकरण सौंप कर मरीजों को ही नहीं आमजन को भी सहारा दिया है।

सआदत अस्पताल के पीएमओ डॉ खेमराज बंशीवाल ने बताया कि प्रतिदिन कोई ना कोई अस्पताल में चिकित्सीय सामग्री उपल्ब्ध करवा रहा है। भामाशाहों व समाज सेवी सस्थाओं द्वारा अस्पताल में चार मई से शुरू हुआ राहत सामग्री देना का दौर अभी भी जारी है।
इन्होंने बढ़ाया हाथ
कोरोना की दूसरी लहर में सआदत अस्पताल में सहायता के लिए भामाशाहों व स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया है, जिनमें अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, शुभम जैन, सरकारी मुख्य सचेतक रहे महावीर जैन, एनजीओ विमुक्त संस्थान, नगर परिषद टोंक, तरक्की आई फाउंडेशन, केमिस्ट ऐसोसिएसन टोंक, शिव नन्दन चौधरी टोंक, महादेव कंस्ट्रक्शन टोंक, फ्रेंड्स क्लब टोंक, रोटरी क्लब बनास टोंक, वर्ड विजन(दिशा) ,एडीपी जयपुर, सेव दा चिल्ड्रन जयपुर, श्री गांधी गोशाला टोंक, एक्शन एड ऐसोसिएसन (इंडिया) टोंक आदि शामिल है।
यह दिए उपकरण
उप नियंत्रक डॉ बीएल मीणा ने बताया कि सआदत अस्पताल में एन-95 मास्क, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, फेस शिल्ड, लकड़ी की टेबल, पल्स ऑक्सीमीटर(फिंगर), ऑक्सीजन रेगूलेटर , व्हील चेयर, नेब्यूलाइजर मशीन, बीपी इंस्टूमेट, मल्टी पेरा मॉनीटर, ईसीजी मशीन, पीपीई किट, सैनेटाइजर, ग्लब्स, फ्ॅलोर क्लिनर, इंफ्रेरेड थर्मामीटर, बेडशीट, शव रखने के लिए डी-फ्रिजर, डिजीटल थर्मामीटर, सर्जिकल मॉस्क सहित अन्य चिकित्सीय उपकरण भामाशाहों व स्वंयसेवी सस्थाओं ने उपलब्ध करवाएं है।
100 फेस शील्ड का वितरण
पीपलू. भाजयुमो मण्डल पीपलू द्वारा झिराना में 100 फेस शील्ड का वितरण किया गया हैं। सरपंच रहे पंकज शर्मा ने बताया कि झिराना में वैक्सीनेशन सेंटर पर चिकित्सक, नर्स, बीएलओ, पंचायत सहायक सहित झिराना पुलिस चौकी स्टॉफ व कोरोना वॉरियर्स को 100 फेस शील्ड का वितरण किया हैं। इस मौके पीपलू पंचायत समिति प्रधान रतनी सत्यनारायण चन्देल, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख शिवराज पांचाल, झिराना पीईईओ पुनीता माथुर आदि उपस्थित रहे।

Home / Tonk / सरकार से पहले सहायता के लिए आगे आए भामाशाह, अस्पताल को दी राहत सामग्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.