scriptसाइकिल रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश | Bicycle rally fired message of awareness | Patrika News

साइकिल रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

locationटोंकPublished: Jan 20, 2020 06:42:45 pm

Submitted by:

Vijay

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय की ‘फिट इण्डिया साइक्लोथान’ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों व अध्यापकों ने कस्बे में साइकिल रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।

साइकिल रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

साइकिल रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

दूनी. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय की ‘फिट इण्डिया साइक्लोथान’ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों व अध्यापकों ने कस्बे में साइकिल रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी रामलक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि साइकिल रैली की शुरुआत प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने हरी झंड़ी दिखाकर की।
इसके बाद साइकिल रैली बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार, मीरा सर्कल, घाड़ एवं आवां मार्ग से गुजरी। इस मौके पर अशोक शर्मा, कन्हैयालाल मीणा, महावीर बडग़ुर्जर, संतोष शर्मा, मनीषा जैन सहित अध्यापक एवं विद्यार्थी भी मौजूद थे।
दिया जागरूकता का संदेश
पलाई. नेहरू नवयुवक मण्डल पलाई द्वारा फि ट इण्डिया मूवमेंट के अन्तर्गत साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को राजकीय उमावि परिसर से रवाना हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गीता मीणा, व्याख्याता मस्तराम मीणा, चन्दन सिंह पंवार, रूपनारायण मीणा, शिमला गुर्जर, दीपक सैन ब्लॉक एनवाईसी महावीर सैन आदि मौजूद थे।
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
उनियारा. फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेहरू नवयुवक मंडल द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें युवा एवं युवतियोंं ने भाग लिया। साइकिल रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाई की प्रधानाचार्य व बीएलओ रूप नारायण मीणा व्याख्याता मस्तराम मीणा व पीटीआई चंदन सिंह नरूका द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो