script

साइकिल रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

locationटोंकPublished: Jan 21, 2020 02:49:47 pm

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय की ‘फिट इण्डिया साइक्लोथान’ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों व अध्यापकों ने कस्बे में साइकिल रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।

Government of India games

उनियारा के पलाई में युवा रैली निकालते हुए।

दूनी. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय की ‘फिट इण्डिया साइक्लोथान’ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों व अध्यापकों ने कस्बे में साइकिल रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी रामलक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि साइकिल रैली की शुरुआत प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने हरी झंड़ी दिखाकर की।
read more : क्षत्रीय कुमावत : समाज सुधार के लिए निर्णय

इसके बाद साइकिल रैली बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार, मीरा सर्कल, घाड़ एवं आवां मार्ग से गुजरी। इस मौके पर अशोक शर्मा, कन्हैयालाल मीणा, महावीर बडग़ुर्जर, संतोष शर्मा, मनीषा जैन सहित अध्यापक एवं विद्यार्थी भी मौजूद थे।
read more : खेलों इण्डिया : स्पोट्र्स मीट में दिखाया दमखम
पलाई. नेहरू नवयुवक मण्डल पलाई द्वारा फि ट इण्डिया मूवमेंट के अन्तर्गत साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को राजकीय उमावि परिसर से रवाना हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गीता मीणा, व्याख्याता मस्तराम मीणा, चन्दन सिंह पंवार, रूपनारायण मीणा, शिमला गुर्जर, दीपक सैन ब्लॉक एनवाईसी महावीर सैन आदि मौजूद थे।
read more : चुनाव के लिए सरकार तैयार- सचिन
उनियारा. फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेहरू नवयुवक मंडल द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें युवा एवं युवतियोंं ने भाग लिया। साइकिल रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाई की प्रधानाचार्य व बीएलओ रूप नारायण मीणा व्याख्याता मस्तराम व पीटीआई चंदन सिंह नरूका द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
read more : टोंक की रेल पक्की, केन्द्र से करेंगे बात-सचिन
टोंक. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बाल विवाह रोकथाम की जिला टॉस्क फोर्स बैठक का आयोजन जिला कलक्टर के. के. शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। कलक्टर ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने, लिंगानुपात में सुधार करने तथा बालिकाओ के खिलाफ होने वाली घटनाओं व बाल विवाह मुक्त टोंक बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर निरन्तर साझा प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली महिला कर्मिकों के प्रशिक्षणों, राष्ट्रीय व विशेष दिवसों पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने तथा किशोर-किशोरियों विशेषकर बेटियों की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित डाटा एक दूसरे को शेयर करने के दिशा निर्देश दिए।
ताकि पात्र बेटियों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भानु प्रकाश यादव ने कि राष्ट्रीय बालिका दिवस (24 जनवरी) के उपलक्ष्य में महिला अधिकारिता विभाग, टोंक द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 26 जनवरी तक जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह की जानकारी दी।
जहीर आलम ने जिले में लिंगानुपात व बाल विवाह के आंकडों को साझा करते हुए तीन माह में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम अन्तर्गत की गई विभिन्न गतिविधियों की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।

ट्रेंडिंग वीडियो