थानाप्रभारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि मृतक युवक बनेडिय़ा चारणान थाना टोड़ारायङ्क्षसह निवासी परमेश उर्फ बिट्टू (25) पुत्र रामअवतार शर्मा है। घायल महिला ओमलता (45) पत्नी रामअवतार शर्मा है। उन्होंने बताया कि सावर जिला अजमेर में परिवार में आयोजित विवाह समारोह के बाद परमेश बाइक पर अपनी मां ओमलता को लेकर बनेडिय़ा चारणान आ रहा था।
इसी दौरान धांधोली मोड़ स्थित बजरी नाका ऑफिस के पास आगे चल रहे कंटेनर के चालक की लापरवाही से उनकी बाइक कंटेनर के पीछे हिस्से में जा घुसी। दुर्घटना के बाद मां-बेटा गंभीर घायल होकर सडक़ पर गिर गए। दुर्घटना के बाद भंवरलाल रोझ, राकेश तिवाड़ी सहित समाज के लोग अस्पताल पहुंचे और घायल महिला की मदद कर टोंक रेफर करा शव का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम कर शव सौंपा
देवली. शहर की पटेलनगर आवासीय कॉलोनी में किराएदार मजदूर के घायल अवस्था में पड़ा होने की सूचना पर सोमवार रात पुलिस ने उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के भाई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। थाने के सहायक उप निरीक्षक आशा राम मीणा ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय ङ्क्षरकू पुत्र रामजीलाल बैरवा निवासी बूंदी हाल किराएदार पटेलनगर है। जो सोमवार रात को पटेलनगर आवास के बाहर चबूतरे पर घायल अवस्था में पड़ा था।
जिस पर मकान वालों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के भाई अमन ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।