बरोनी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि गौरैया के लिए उचित वातावरण बनाने के प्रयास करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशों एवं बढ़ती गर्मी के समय में पक्षियों के लिए चुग्गा और पानी रखने के साथ-साथ परिंडें बांधकर हमें पेड़ों पर भी लटकाए गए है।
यह चलन बरोनी थाना में अभियान के रूप में चलाया जाएगा ताकि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी के अभाव से बचाव जाएगा। उन्होंने बताया कि बरोनी थाने के समस्त कर्मचारियों ने अपने हाथों से पक्षियों के दाने पानी के पङ्क्षरडे बांधे है। जिनकी देखभाल की जाएगी।
बनेठा. कस्बा मे बनेठा पुलिस ने सामाजिक सारोकार एंव पक्षियों के प्रति प्रेम भाव को लेकर रविवार को पङ्क्षरदों के लिए परिंडें लगाए। पुलिस थाना बनेठा प्रभारी राजमल ने बताया कि पुलिस टीम बनेठा द्वारा थाना प्रभारी राजमल कुमावत के नेतृत्व में विश्व गौरैया दिवस पर भीषण गर्मी को देखते हुए थाना परिसर में 7 पङ्क्षरडे लगाए।एवं लोगो को पक्षियों के प्रति जागरूक करने की बात बताई।इस दौरान सहायक थानाधिकारी बालकृष्ण शर्मा सहित पुलिस स्टाफ ने सहयोग किया।
निशुल्क जांच शिविर
देवली. जन सेवा समिति देवली के सहयोग व विशाल आई केयर ट्रस्ट व अंधता निवारण समिति कोटा के आर्थिक सहयोग से रविवार को निशुल्क मोतियाङ्क्षबद ऑपरेशन जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 14 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया है। अध्यक्ष नवल मंगल ने बताया कि शिविर में 46 रोगियों के आँखो की जांच की गई। शिविर में घीसालाल टेलर, सत्य नारायण गोयल, श्याम लाल पारीक, सुरेंद्र ङ्क्षसह, राजेंद्र शर्मा, नाथू लाल शर्मा मौजूद थे। ....परिंउें परिंडें
देवली. जन सेवा समिति देवली के सहयोग व विशाल आई केयर ट्रस्ट व अंधता निवारण समिति कोटा के आर्थिक सहयोग से रविवार को निशुल्क मोतियाङ्क्षबद ऑपरेशन जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 14 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया है। अध्यक्ष नवल मंगल ने बताया कि शिविर में 46 रोगियों के आँखो की जांच की गई। शिविर में घीसालाल टेलर, सत्य नारायण गोयल, श्याम लाल पारीक, सुरेंद्र ङ्क्षसह, राजेंद्र शर्मा, नाथू लाल शर्मा मौजूद थे। ....परिंउें परिंडें