टोंकPublished: Sep 16, 2023 12:42:11 pm
Akshita Deora
Bisalpur Dam: गत चार दिनों से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से हो बारिश का असर बीसलपुर बांध पर नजर आने लगा है। बीसलपुर बांध से पूर्व में जलापूर्ति व वाष्पीकरण के दौरान दो दिन में तीन सेमी की कमी दर्ज होने लगी थी, जो अब कभी एक सेमी की आवक (बढ़ोतरी) तो कभी एक सेमी की कमी दर्ज होने लगी है।
Bisalpur Dam: गत चार दिनों से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से हो बारिश का असर बीसलपुर बांध पर नजर आने लगा है। बीसलपुर बांध से पूर्व में जलापूर्ति व वाष्पीकरण के दौरान दो दिन में तीन सेमी की कमी दर्ज होने लगी थी, जो अब कभी एक सेमी की आवक (बढ़ोतरी) तो कभी एक सेमी की कमी दर्ज होने लगी है। बांध के कंट्रोल रूम अनुसार बांध का गेज गत 12 सितम्बर को 313.74 आर एल मीटर दर्ज किया था।
जिसमें 26.493 टीएमसी का जलभराव था। वही बांध क्षेत्र में 5 एम एम बारिश दर्ज की गई थी। गत 13 सितम्बर को बांध का गेज एक सेमी की बढ़ोतरी के साथ 313.75 आर एल मीटर हो गया था। गत 14 सितम्बर को वापस एक सेमी की कमी के साथ बांध का गेज 313.74 आर एल मीटर रह गया।