बीसलपुर बांध में इस बार नहीं हुआ पूर्णभराव, गेज 313.74 आरएल मीटर
टोंकPublished: Sep 21, 2023 03:57:02 pm
बीसलपुर बांध सहित कैचमेंट एरिया व निकटवर्ती क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से मानसून की मेहरबानी के चलते हुई बारिश से बांध का गेज भी पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति व वाष्पीकरण के दौरान घटने के बजाय यथास्थिति में बना हुआ है।


बीसलपुर बांध में इस बार नहीं हुआ पूर्णभराव, गेज 313.74 आरएल मीटर
राजमहल. बीसलपुर बांध सहित कैचमेंट एरिया व निकटवर्ती क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से मानसून की मेहरबानी के चलते हुई बारिश से बांध का गेज भी पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति व वाष्पीकरण के दौरान घटने के बजाय यथास्थिति में बना हुआ है। जिसको लेकर बांध में करीब एक सप्ताह के पानी की बचत हुई है। हालांकि बांध के गेज में बढ़ोतरी नगण्य रही है। वही कभी एक सेमी की बढ़ोतरी तो कभी जलापूर्ति व वाष्पीकरण के बाद गेज बिना घटे स्थिर रहा है।