scriptBitiya@Work: पिता के ऑफिस जाकर आत्मविश्वास को बढ़ाती बेटियों के चेहरे पर दिखी खास चमक | Patrika News
टोंक

Bitiya@Work: पिता के ऑफिस जाकर आत्मविश्वास को बढ़ाती बेटियों के चेहरे पर दिखी खास चमक

10 Photos
5 years ago
1/10

स्कूल की कार्यप्रणाली के बारे में ली जानकारी ऑफिस : रेड रोज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिटिया का नाम : सानिया नियाजी पिता का नाम : अब्दुल शाहिद नियाजी पापा की स्कूल में आकर अच्छा लगा कार्य शैली के बारे में सीखने को मिला। मुझे भी बड़े होकर अध्यापक बनना चाहिए - सानिया नियाजी

2/10

दुकान पर आकर अच्छा लगा ऑफिस : घासी लाल अमोलकचंद टोंक बिटिया का नाम : अक्षिता जैन पिता का नाम : लालचंद जैन (किराना व्यापारी) पापा की किराने की दुकान पर आकर अच्छा लगा पापा कैसे दुकान चलाते हैं एवं बहीखाता देखा। -अक्षिता जैन

3/10

ऑफिस-जय हनुमान मार्बल स्टोन बिटिया का नाम-दीपकंवर पिता का नाम-हनुमानसिंह -ऑफिस में पापा के साथ रहकर कार्य करना सुखद संयोग था। आज मैंने पत्थर की खान का निरीक्षण कर वहीं नाश्ता लिया। इसके बाद ऑफिस में बैठ माल लदान को आए वाहनों का मेनेजर से हिसाब लिया। -दीपकंवर राठोड

4/10

ऑफिस : एडवोकेट कार्यालय बिटिया का नाम : धरा शर्मा पिता का नाम : लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा कार्यालय में पापा के द्वारा फाइलों के जरिए न्यायलय में चल रहे मुकदमों की न्यायिक प्रकिया के बारे में जानकारी ली। - धरा शर्मा

5/10

बही-खातों के बारे में पापा ने अच्छे से समझाया ऑफिस : कमल इंडस्ट्रीज, टोंक बिटिया का नाम : परक रघुवानी एवं मान्या रघुवानी पिता का नाम : कमल रघुवाणी (ऑयल मिल) मुझे पापा के इंडस्ट्रीज में आकर अच्छा लगा उनका बही खाता चेक किया एवं देखा कि वही खाता किस तरह मेंटेन किया जाता है। परक व मान्या रघुवानी

6/10

धाराओं की ली जानकारीऑफिस : एडवोकेट कार्यालय बिटिया का नाम : रोली जैन पिता का नाम : बसंत जैन (एडवोकेट) पापा के ऑफिस में आकर कानून से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। कानूनी किताबें देखी एवं धाराओं के बारे में सीखा। उन्होंन बताया कि किस तरह अदालत में बहस की जाती है एवं सबूत पेश किए जाते हैं। -रोली जैन

7/10

चिकित्सालय में सोनोग्राफी प्रणाली के बारे में ली जानकारी ऑफिस : अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक बिटिया का नाम : सृष्टि अग्रवाल माता-पिता का नाम : डा. सुरेंद्र-सुषमा अग्रवाल आज पापा के साथ सोनोग्राफी कक्ष में गई एवं वहां कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली । पापा डॉ सुरेंद्र अग्रवाल एवं मम्मी डॉ सुषमा अग्रवाल की तरह मैं भी डॉक्टर बनना चाहूंगी -सृष्टि अग्रवाल

8/10

ऑफिस वर्धमान डेंटल हॉस्पिटल बिटिया का नाम .आरूषी जैन पिता का नाम. डॉ अमरदीप जैन पापा की हॉस्पिटल आ कर अच्छा लगा दांतो के एक्स.रे कंप्यूटर में चेक किए

9/10

मण्डी के बारे में जाना ऑफिस : कृषि मंडी आड़तिया निवाई बिटिया का नाम : अक्षरा अग्रवाल पिता का नाम : सुनील अग्रवाल कृषि मंडी में पापा की आड़त दुकान पर जाकर पापा से खाताबही सीखकर कम्प्यूटर में खाताबही करना मेरी रूचि हैं — अक्षरा

10/10

ऑफिस-महर्षि कश्यप महाविद्यालय, दूनी बिटिया का नाम-अदिति कश्यप पिता का नाम-नरेन्द्र मेहरा ऑफिस में पापा के कार्य में हाथ बटाना अच्छा लगा। कॉलेज आए अभिभावकों से विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य व उनकी दिनचर्या पर वार्ता करने के बाद स्टॉफ से चर्चा कर शैक्षिक के साथ-साथ खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर ध्यान देने के निर्देश दिए।-अदिति कश्यप

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.