scriptजिलाध्यक्ष सहित अन्य के त्याग पत्र देने के बाद टोंक में भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता आज भरेंगे नामांकन, कांग्रेस को है सूची का इंतजार | BJP nominee Ajit Singh Mehta to fill in nomination today | Patrika News

जिलाध्यक्ष सहित अन्य के त्याग पत्र देने के बाद टोंक में भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता आज भरेंगे नामांकन, कांग्रेस को है सूची का इंतजार

locationटोंकPublished: Nov 15, 2018 10:49:16 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

bjp-nominee-ajit-singh-mehta-to-fill-in-nomination-today

जिलाध्यक्ष सहित अन्य के त्याग पत्र देने के बाद टोंक में भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता आज भरेंगे नामांकन, कांग्रेस को है सूची का इंतजार

टोंक. विधानसभा चुनाव में टोंक के लिए मौजूदा विधायक को टिकट देने से नाराज भाजपा जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने जयपुर में बुधवार को पार्टी जिलाध्यक्ष गणेश माहुर समेत पदाधिकारियों प्रदेशाध्यक्ष के नाम प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच को सामूहिक इस्तीफे दे दिए।
अब ये सभी पदाधिकारी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। इसके तहत तय किया जाएगा कि टोंक विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी उतारा जाए या नहीं। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के मुताबिक जिला महामंत्री पंडित महावीर शर्मा ने बताया कि भाजपा ने टोंक विधानसभा क्षेत्र का टिकट नहीं बलने पर निर्दलीय के रूप में पूर्व मुख्य सचेतक महावीर प्रसाद जैन चुनाव मैदान में उतरेंगे।

भाजपा के जिला महामंत्री पंडित महावीर शर्मा ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला महामंत्री हेमंत लाम्बा, महावीर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बैणीप्रसाद जैन, नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन, जिला कोषाध्यक्ष भगवानदास सेठी, जिला मंत्री रमेश गढ़वाल, राजेश शर्मा, पुष्पा मीणा, संजय संघी, यास्मीन खान, पशु मंगल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामस्वरूप सैनी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दुर्गेश गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बीना जैन छामुनिया, जिला मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिरोठा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद विकार खान, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बृजबिहारी शर्मा, सत्कार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश कुमार जैन ने सामूहिक रूप से इस्ताफा सौंपा है।
बैठक में किया था निर्णय
गौरतलब है कि भाजपा ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी विधायक अजीत मेहता को बनाया है। इसके बाद जिलाध्यक्ष गणेश माहुर व पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें तय किया गया था कि प्रदेश भाजपा ने टिकट नहीं बदला तो वे सामूहिक रूप से इस्ताफा देंगे।
अग्रवाल धर्मशाला से रवाना होगा जुलूस

टोंक. टोंक विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अजीत मेहता गुरुवार को नामांकन पत्र पेश करेंगे। शहर महामंत्री रामअवतार धाभाई ने बताया कि मेहता का जुलूस सुबह 10 बजे अग्रवाल धर्मशाला से रवाना होगा। इसके बाद नामांकन-पत्र दाखिल किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो