scriptvideo: अलवर के थानागाजी में सामूहिक बलात्कार पर भाजपा ने कलक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन | BJP performs mass gang rape in Thaangaji, Alwar | Patrika News

video: अलवर के थानागाजी में सामूहिक बलात्कार पर भाजपा ने कलक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन

locationटोंकPublished: May 09, 2019 07:47:17 pm

Submitted by:

pawan sharma

उक्त घटना से नाराज विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को जिलेभर में प्रदर्शन किया।
 

bjp-performs-mass-gang-rape-in-thaangaji-alwar

video: अलवर के थानागाजी में सामूहिक बलात्कार पर भाजपा ने कलक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन

टोंक. अलवर जिले के थानागाजी में पति को बंधकर बनाकर महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में लोगों का गुस्सा फूट रहा है। उक्त घटना से नाराज विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को जिलेभर में प्रदर्शन किया।
टोंक में भाजपा व अम्बेडकरवादी विचार मंच के सदस्यों ने रैली निकाल कलक्टे्रट में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तथा मामले में दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। भाजपा के कार्यकर्ता पहले डाक बंगले में एकत्र हुए। यहां से कलक्ट्रेट पहुंचे।
जहां राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला महामंत्री दीपक संगत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह चौहान, दुर्गेश गुप्ता व तोसीफ खान थे।
इसके कुछ देर बाद ही अम्बेडकरवादी विचार मंच की ओर से गांधी पार्क से रैली निकाली गई। रैली में शामिल कार्यकर्ता नारे लगाते हुए घंटाघर से कलक्ट्रेट पहुंचे।

उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रभु बाडोलिया, अशोक बैरवा, रईस अंसारी, देवेन्द्र भारती, संजय बैरवा, हकीकत, कमलेश आदि ने बताया कि गत 26 अप्रेल को अलवर जिले के एक कस्बे में 5 आरोपियों ने एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया।
उक्त मामले में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने लापरवाही बरती। प्रदेशभर से पड़े दबाव के बाद आरोपी गिरफ्तार हुए। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा तथा सम्बन्धि थाने के कांस्टेबल से लेकर एसपी तक को बर्खास्त करने की मांग की।
साथ ही पीडि़त परिवार को मुआवजे की मांग की। इधर, बसपा के जिला उपाध्यक्ष रामअवतार बैरवा, कैलाश बैरवा, लक्ष्मीनारायण बैरवा आदि ने भी राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर दलित महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार कठोर कार्रवाईकी मांग की है।
अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
निवाई. उपखंड कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ खान मंसुरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अलवर जिले में दलित दंपती के साथ हुई ज्यादती करने एवं मांगरोल निवासी रमजान खान की हत्या करने के मामले में अपराधियों एवं उदासीन पुलिसकर्मियो पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
अध्यक्ष अल्ताफ खांन मंसुरी ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में विधि एवं मानवाधिकार विभाग अध्यक्ष बनवारीलाल यादव, हीरालाल चौधरी, सद्धाम नागौरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

इसी प्रकार एवं बार एसोशिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गोपाललाल जाट के नेतृत्व में पूर्व बार अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, रामजीलाल जाट, गिरधरसिंह तंवर, महासचीव दयाराम गुर्जर, कन्हैयालाल मीणा, हरिराम गुर्जर, रामकल्याण पूनिया, रामदयाल शर्मा एवं सीताराम शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने अलवर जिले में दलित दंपति के साथ हुई ज्यादती करने एवं मांगरोल निवासी रमजान खान की हत्या करने के मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो