scriptLok Sabha Result 2019 : video: टोंक-सवाईमाधोपुर से भाजपा की जीत पर जश्न मनाया, जमकर आतिशबाजी कर बांटी मिठाइयां | BJP wins fireworks and sweets | Patrika News

Lok Sabha Result 2019 : video: टोंक-सवाईमाधोपुर से भाजपा की जीत पर जश्न मनाया, जमकर आतिशबाजी कर बांटी मिठाइयां

locationटोंकPublished: May 24, 2019 07:05:36 pm

Submitted by:

pawan sharma

जीत की घोषणा होते ही भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थक आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाते नजर आए।

bjp-wins-fireworks-and-sweets

Lok Sabha Result 2019 : video: टोंक-सवाईमाधोपुर से भाजपा की जीत पर जश्न मनाया, जमकर आतिशबाजी कर बांटी मिठाइयां

टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने इस बार फिर ये सीट भाजपा की झोली में डाली है। भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरिया लगातार दूसरी बार इस क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए हैं।

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा को 1 लाख 11 हजार 291 मतों के अंतर से हराया। विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र पर कांग्रेस ने परचम लहराया था, लेकिन जनता ने छह माह में ही कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को विजयी बनाया।
जीत की घोषणा होते ही भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जब मतगणना शुरू हुई थी तब टोंक का सआदत मैदान खाली पड़ा था। लेकिन जैसे-जैसे नतीजे भाजपा के पक्ष में आते गए।
समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा सआदत मैदान में लगने लगा। कार्यकर्ताओं का जोश तेज चिलचिलाती धूप में भी कम नहीं हुआ। उन्होंने पहले मैदान में जमकर आतिशबाजी की।

इसके बाद टोंक शहर के मुख्य बाजार में आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रही। वे मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। बाजार में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी।
विजय जुलूस भी निकाला। इसमें सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का जगह-जगह स्वागत किया गया। रास्ते में कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाते हुए नाचते गाते रहे। इस दौरान रास्ते में जाम भी लग गया। गणना पूरी होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस भी ली।
खुशी की लहर दौड़ गई
निवाई. भाजपा के प्रत्याशी सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया की विजय होने एवं पुन: मोदी सरकार को बहुमत मिलने से भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस दौरान पूर्व मुख्य सचेतक महावीरप्राद जैन, पूर्व विधायक हीरालाल रैगर, नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा, भाजपा शहर अध्यक्ष रामअवतार घाटी, ओपी गुप्ता, परसराम कुमावत, पार्षद रतनदीप गुर्जर, महामंत्री मनोज पाटनी, भाजयुमो शहर अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह नाथावत, जिला उपाध्यक्ष रामाकान्त शर्मा, करणसिंह राजावत, नन्दन पारीक, ज्योति व्यास, अजय घाटी एवं शिवराजसिंह बरोनी सहित सैंकडों कार्यकर्तोओं ने बस स्टेण्ड पर जमकर आतिशबाजी करके जुलूस के साथ अहिंसा सर्किल पहुंचे जहा पर आतिशबाजी के साथ मोदी-मोदी के जमकर नारे लगाते हुए ठुमके लगाए।

जश्न मनाया
पीपलू. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के जीतने के बाद पीपलू कस्बे मैन बस स्टेण्ड पर समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

भाजपा समर्थक मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजावत, सरपंच प्रताप सिंह राजावत, राजेश शर्मा, अशोक जैन, गजराज शर्मा, भागीरथ व्यास, मुकेश, गजेन्द्र दगोलिया, वरूण दाधीच आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाते हुए मिठाइयां बाटी। कस्बे सहित आस पास के क्षैत्र झिराना, नानेर, रानोली, बनवाड़ा, चौगाई आदि गांव में भी लोगों ने आतिशबाजी की लोगो को मिठाई बाटी।
सूनसान रहे बाजार
देवली. आम चुनाव 2019 के चुनाव नतीजों के चलते गुरुवार दिनभर शहर के मुख्य बाजार अधिकतर समय सूनसान रहे। शहरवासी सुबह से ही मतदान परिणाम जानने के लिए टीवी से चिपके रहे। इस दौरान शाम 3 बजे तक अधिकाश: नतीजे घोषित होने के बाद जनजीवन सुचारु हुआ।
इससे पहले सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना को लेकर शहरवासी टीवी के सामने बैठ गए। शुरुआती दौर में आए पोस्टल बेलेट के नतीजों के बाद ही लोगों ने अपना आंकलन लगाना शुरू कर दिया।
इसके बाद सुबह 11 बजे प्रदेश की अधिकतर सीटों की स्थिति साफ होने के चलते शहर में आतिशबाजी शुरू हो गई। भाजपा प्रत्याशियों के अधिकतर सीटों पर आगे होने की वजह से भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।
जीत का जश्न मनाया
मालपुरा. टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के भारी मतों से जीत दर्ज करने व केन्द्र में एनडीए को बहुमत मिलने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सुभाष सर्किल व बस स्टैण्ड क्षेत्र में पटाखे छोडकऱ जश्न मनाकर एक-दूसरे का मूंह मीठा करवाया।
भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष दिनेश विजय, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष डॉ. अंकित जैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गालव, चन्द्रप्रकाश नायक, वरिष्ठ भाजपाई एडवोकेट रवि कुमार जैन, रमाकान्त पटेल, अक्षय सोनी, पार्षद युधिष्ठर सिंधी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया तथा एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाते हुए मिठाइयां बांटी।

आतिशबाजी कर मिठाईंयां बांटी
दूनी (बंथली). टोंक सहित देशभर में लोकसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत पर दूनी स्थित पुरानी धान मंड़ी चौराहे पर गुरुवार को पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया ओर आतिशबाजी कर मिठाईंयां बांटकर खुशी जताई।
उल्लेखनीय है की भाजपा नेता पंकज गौखरू, विष्णुप्रसाद झंवर के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत पर जमकर आतिशबाजी कर एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया।

जुलूश निकालकर खुशी जाहीर की
पचेवर. लोकसभा चुनाव में जीत होने पर कस्बे के युवाओं ने डीजे के साथ रंग गुलाल उड़ाते ह़ुए जुलूस निकाला। इस अवसर पर भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुनिल साहू,किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपी लाल गोदारा,पूर्व सरपंच हरिशचन्द्र पारासर,गोपाल दत्त दायमा,अरूण जैन,गणेश गोस्वामी,ओमप्रकाश रेगर,सत्यनारायण साहू,रामेश्वर गोदारा,शंकर जालंधरा,रवि टेलर सहित सैकड़ों कार्यक्रताओं ने डीजे के साथ आतिशबाजी करते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गोंे से जुलूश निकालकर खुशी जाहीर की।

खुशी प्रकृ ट की
सिरस. लोक सभा चुनाव में टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जोनापुरिया के विजय होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।

भाजपा की जीत पर मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण जांगिड़, उपाध्यक्ष अमर सिंह,महामन्त्री रमाशंकर शर्मा,सरपंच सौभाग खंगार सहित अन्य लोगों ने खुशी प्रकृ टकी है।
इसी प्रकार अलीगढ़ कस्बे में देेश व प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत व टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुखबीरसिंह जोनापुरिया की जीत पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो