script

स्कूटी मिलने की खुशी में खिल उठे चेहरे

locationनई दिल्लीPublished: Apr 22, 2017 08:46:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

देवली . राजकीय महाविद्यालय देवली में शनिवार को देवनारायण व मेधावी योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान स्कूटी की चाबियां हाथ में आते ही छात्राओं के चेहरे पर खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि सरकार विभिन्न प्रोत्साहन योजनाए योजनाएं चला रही हैं।

tonk

देवली . राजकीय महाविद्यालय देवली में शनिवार को देवनारायण व मेधावी योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 देवली . राजकीय महाविद्यालय देवली में शनिवार को देवनारायण व मेधावी योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान स्कूटी की चाबियां हाथ में आते ही छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि सरकार स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं चला रही हैं। इसके पीछे सरकार की मंशा मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना है।
 विशिष्ट अतिथि प्रधान शकुंतला वर्मा, पालिकाध्यक्ष रेखा जैन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष आर.पी. धाकड़ ने सम्बोधित किया। इस दौरान अतिथियों ने देवनारायण योजना में 2 व मेधावी छात्रा योजना में 10 समेत कुल एक दर्जन चयनित छात्राओं को स्कूटी वितरित की।
 इस दौरान प्राचार्य ललिता, जयेन्द्र मीणा, छात्रसंघ अध्यक्ष जुगराज मीणा, भाजपा नेता शिखरचंद जैन, बद्रीलाल चौधरी, संजय सिंहल, राजेन्द्र राणावत व शाला समिति सदस्य पी.सी.जैन, यज्ञेश दाधीच, पूर्व आईएएस शिवजीराम प्रतिहार आदि मौजूद थे। मंच संचालन वी.के. शर्मा ने किया।
विजेताओं को करेंगे सम्मानित

टोंक . डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को रविवार को सम्मानित किया जाएगा। समिति के सुदर्शन जोनवाल ने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन सुबह नौ बजे सिटी पैलेस में होगा।
परिण्डे बांधे 

निवाइ. अटल सेवा केन्द्र, तहसील परिसर के बाहर तथा पुलिस थाना परिसर में नरपतसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में परिण्डे बांधे गए। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर राधाकिशन ने बताया कि पर्यावरण के संतुलन में पक्षियों का बहुत बड़ा योगदान है। नन्नू सैनी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान रमेशसिंह फोगेरा, मनोहर सिंंह, ज्योति सैनी, राहुल विनोद, भगवान सिंह सहित कई 
लोग मौजूद थे। 

ट्रेंडिंग वीडियो