Budget 2021: आधी आबादी की उम्मीद, महिला हितों को समर्पित हो बजट
Budget 2021: आधी आबादी की उम्मीद, महिला हितों को समर्पित हो बजट

पीपलू (रा.क.). जिले की आधी दुनिया आबादी राज्य सरकार के बजट को लेकर काफी उत्साहित है। उनका मानना है कि बजट में महिला सुरक्षा व संरक्षण को लेकर विशेष प्रावधान होने चाहिए। उनकी मानें तो बजट की तभी सार्थकता है, जब समाज में महिलाओं की स्थिति और बेहतर हो सके।
बजट में महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर विशेष प्रावधान होने चाहिए। महिलाओं को विशेष अधिकार मिलने चाहिए। बजटमहिला हितों का पोषण करना वाला होना चाहिए । बजट में महंगाई को नियंत्रित करने की जरूरत है। गायत्री टेलर, गृहिणी
आर्थिक रूप से कमजोर घरों की लड़कियों के लिए प्रोफेशनल शिक्षा देने की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में फीस में भी छूट मिलनी चाहिए। यह जातिगत नहीं होकर आर्थिक आधार होना चाहिए। पेट्रोल व डीजल पर वैट घटना चाहिए, जिससे महंगाई कम हो सके। के दाम कम होने चाहिए। हीना जैन, महिला
केन्द्र व राज्य बजट में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रावधान होने चाहिए। महिलाओं को आर्थिक रूप से भी सक्षम बनाने के लिए बजट में कुछ ऐसे उपाय किए जाए, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके।
सीमा शर्मा, गृहिणी
देश व प्रदेश में महिलाओं के जीवन का स्तर उतना बेहतर नहीं है, जितना कि होना चाहिए। इस बजट में खास उपाय किए जाने की जरूरत है। बिना अच्छी शिक्षा के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। महिलाओं को उद्योग धंधे के लिए बैंक ऋण व विशेष सुविधाएं मिलनी चाहिए। सुनीता गुप्ता, महिला
बजट में महिला शिक्षा और स्वास्थ्य का विषय प्रमुखता से होना चाहिए। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहत्तर बनाने की जरूरत है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राहत मिल सके।
कल्पना शर्मा, महिला
यह मुद्दे आए सामने
महिला हितों का हो पोषण,महिला शिक्षा व स्वास्थ्य पर जोर,प्रोफेशनल शिक्षा में मिले प्राथमिकता, महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिले
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज