scriptCar overturned on Sawaimadhopur-Tonk road | सवाईमाधोपुर-टोंक रोड पर पलटी कार , चालक सहित 14 जने हुए घायल | Patrika News

सवाईमाधोपुर-टोंक रोड पर पलटी कार , चालक सहित 14 जने हुए घायल

locationटोंकPublished: May 12, 2023 01:30:15 pm

Submitted by:

pawan sharma

सवाईमाधोपुर-टोंक रोड पर खेलानियां के पास एक कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिससे उसमें बैठे 14 जने बुरी तरह घायल हो गए।

 

सवाईमाधोपुर-टोंक रोड पर पलटी कार , चालक सहित 14 जने हुए घायल
सवाईमाधोपुर-टोंक रोड पर पलटी कार , चालक सहित 14 जने हुए घायल
उनियारा. सवाईमाधोपुर-टोंक रोड पर खेलानियां के पास एक कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिससे उसमें बैठे 14 जने बुरी तरह घायल हो गए। सहायक उपनिरीक्षक केसर लाल ने बताया कि कार रात्रि में सवाई माधोपुर की ओर से आ रही थी।तभी सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में खेलनिया गांव के पास सडक़ से नीचे उतर कर पलट गई। इससे उसमें बैठे हुए ड्राइवर सहित 14 जने बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को सूचना मिलते ही एंबुलेंस की सहायता से टोंक चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी था। सभी लोग टोंक में कोई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.