scriptदबंगों के खिलाफ इस्तगासे से हुआ नामजद मामला दर्ज, खेत में घुसकर जबरन दिया इस काम को अंजाम | Case against Dabangs for forced plowing in the farm | Patrika News

दबंगों के खिलाफ इस्तगासे से हुआ नामजद मामला दर्ज, खेत में घुसकर जबरन दिया इस काम को अंजाम

locationटोंकPublished: Jun 25, 2018 08:40:02 am

Submitted by:

pawan sharma

मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
 

 Case registered

मामले को लेकर पीडि़त ने थाने में जरिए इस्तगासे के एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया

लाम्बाहरिसिंह. थानान्तर्गत प्रतापपुरा गांव में एक जने के खेत पर कुछ लोगों ने जबरन जुताई कर दी। मामले को लेकर पीडि़त ने थाने में जरिए इस्तगासे के एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया
थाना प्रभारी रतन लाल के अनुसार गत 13 जून को प्रतापपुरा निवासी जगदीश, बजरंग, काना, रामस्वरुप, गोपाल, बद्री, सूरजकरण, किशन लाल, पोलू, गोगा, सांवरा, राजेन्द्र सभी जाति जाट ने पीडि़त श्योजी बलाई के खेत में जबरन जुताई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बबूल के पेड़ काट कर ले गए
लाम्बाहरिसिंह. थानान्तर्गत मोरला गांव में खातेदारी भूमि पर उगे बबूल के पेड़ कुछ लोग जबरन काट कर ले गए। थाना प्रभारी रतन लाल के अनुसार गत पांच जून को मोरला निवासी मूल्या, धन्ना, मुकेश, निरजा सभी जाति बैरवा ने एक राय होकर मोरला निवासी नन्दा बैरवा की खोतदारी भूमि में उगे दो बबूल के पेड़ जबरन काट कर ले गए।पुलिस ने चार जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चोरी का मामला दर्ज
उनियारा. सहादत नगर निवासी एक जने ने धोलीपाल निवासी उसके ठेकदारी के स्थल से लोहा एवं टंकी चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। थाने के मुख्य आरक्षी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि कन्हैयालाल मीणा ने धोलीपाल में टंकी बनाने का ठेका ले रखा है। जहां लोहे के सरिए एवं पानी की टंकी रखी हुई थी। जिसको कोई चुरा ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधारी मांगने पर मारपीट
उनियारा. अलीगढ़ निवासी एक महिला ने पलाई निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ उधारी मांगने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि परिवादी चन्द्रकला पत्नी सुरेन्द्र पति व बच्चे के साथ रविवार को सुबह नैनवां जा रहे थे।
तभी पलाई में होकर गुजरने पर पलाई निवासी पारस पुत्र विमल जैन एवं राजेन्द्र पुत्र पारस जैन वहां खड़े थे। इस पर उन्होंने गाड़ी रोक कर अपने साढ़े चार लाख रुपए मांगे तो दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
उत्पात मचाते तीन जने गिरफ्तार
बंथली. घाड़ थाना क्षेत्र के कलन्दरपुरा व हाड़ोती गांव में शराब पीकर उत्पात मचाते तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैडकांस्टेबल रामबाबू पारीक ने बताया कि आरोपी कलन्दरपुरा निवासी रामदेव मीणा, पोखर मीणा हाड़ोती निवासी हरलाल बैरवा है।

टेप रिकॉर्डर जब्त
उनियारा. पुलिस ने बस स्टैण्ड पर रविवार को दोपहर में नैनवां मार्ग पर तेज आवाज में टेप रिकॉर्डर बजाते पाए जाने पर दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर टेप रिकॉर्डर जब्त किया है। थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि पप्पू सैनी निवासी नाहरा व कमलेश मीणा निवासी गाडोली ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज आवाज में टेप रिकॉर्डर बजा रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो